अमृतसर ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों को कैंडल मार्च निकालकर दी गई श्रद्धांजलि
रिपोर्ट- सईद रजा
प्रयागराज। विजयदशमी के दिन रावण दहन के समय अमृतसर में हुए ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के लिए आज प्रयागराज में सुभाष चौराहे पर लोगों ने कैंडल मार्च निकाला।
कैंडल मार्च निकाल रहे लोगों ने ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया। तो वहीं घायलों के शीघ्र ही स्वास्थ्य होने की के लिए भी प्राथना किया। इस दौरान भारी संख्या में लोग प्रयागराज के सुभाष चौराहे पर एकत्र होकर कैंडल मार्च में शामिल हुए।
बता दें की विजयदशमी के दिन रावण दहन के समय ट्रेन हादसे में लगभग 60 से भी ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई। वहीं बड़ी संख्या में लोग अभी भी घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती है।
यह भी पढ़े: केंद्रीय मंत्री की रिसर्च से हुआ खुलासा, भारतीय मुसलमान है प्रभु राम के वंशज
जिनके लिए देश भर में लोग अलग-अलग जगहों पर लोग कैंडिल मार्च निकालकर जहां मृतकों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं तो वहीं घायलों के शीघ्र ही स्वास्थ्य होने के लिए प्राथना कर रहे हैं।