
रिपोर्ट-सैय्यद अबू तलहा
लखनऊ। रविवार की सुबह होते ही लखनऊ में विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के बेटे अभिजीत की संदिग्ध मौत की खबर आई। लेकिन यह खबर जितनी तेजी से लोगों के बीच में पहुंची उतनी ही तेजी से अभिजीत के परिजनों ने उसके शव के दाह संस्कार की तैयारी भी कर दी।
मामला मीडिया और पुलिस के संज्ञान में आया तो दाह संस्कार के लिए जा रहे अभिजीत के शव को पुलिस ने बीच रास्ते से ही पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। जहां देर शाम तक उसका पोस्टमार्टम 5 डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के साथ किया। पोस्टमार्टम खत्म होने के बाद जो रिपोर्ट में सामने आयी उसे सुनकर सब के होश उड़ गए।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अभिजीत के सर पर चोट के निशान मिले थे और गला घोटने से उसकी मौत का कारण साफ हुआ। जिसके बाद पुलिस आनन-फानन में अभिजीत के घर पहुंची और परिजनों से पूछताछ शुरू करी। देर रात अभिजीत की मौत के राज से पर्दा उठा और यह पता चला की अभिजीत का हत्यारा और कोई नहीं बल्कि उसकी सगी माँ नीरा यादव ही है।
लखनऊ के पास इलाके हजरतगंज के दारू साफा में कमरा नंबर 137 में यूपी के विधानपरिषद के सभापति रमेश यादव की पत्नी और बच्चे रहते थे रविवार की सुबह यह खबर सामने आई की रमेश यादव के छोटे बेटे अभिजीत की मौत हो गई है।
जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो पुलिस दारू सफा स्थित कमरा नंबर 137 पहुंची जहां अभिजीत की लाश मिली थी। पुलिस के पहुँचने के बाद अभिजीत की मां ने पुलिस को बताया की अभिजीत के सीने में बीती रात दर्द उठा था। इसके बाद उसके सीने पर बाम लगा कर उसे सुला दिया था लेकिन सुबह जब जाकर देखा तो अभिजीत का शरीर ठंडा पड़ा था इसके बाद यह पता चला अभिजीत की मौत हो चुकी है लेकिन परिजनों ने मौत पर किसी भी तरह का संदेह नहीं जताया और फटाफट अभिजीत के अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी।
कुछ ही देर में अभिजीत का शव लेकर परिजन घाट की ओर निकल रहे थे कि तभी पुलिस को मामले संदिग्ध दिखा और पुलिस ने बीच रास्ते से ही अभिजीत का शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया जहां देर शाम तक पांच डॉक्टरों की निगरानी में अभिजीत का पोस्टमार्टम किया गया पोस्टमार्टम के बाद अभिजीत के शव को सीधे बैकुंठधाम लाया गया और उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया तब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण भी स्पष्ट हो गया।
यह भी पढ़े: अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या करने वाला पति गिरफ्तार
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अभिजीत के सर में चोट के निशान और गला घोटकर हत्या करने की बात सामने आई उसके बाद पुलिस दारुल सफा स्थित अभिजीत के आवास पहुंची और अभिजीत की मां और भाई से पूछताछ शुरू करती है पूछताछ के दौरान अभिजीत की माँ ने इस बात को कबूला अभिजीत की हत्या उसी ने ही की है फिलहाल रात में अभिजीत की मां को पुलिस निगरानी में रखा गया है और सुबह होते ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी जाएगी।