KTM की नई बाइक होगी सबकी पहुँच में, DUKE 125 जल्द होगी लांच

नई दिल्ली| KTM  कंपनी की भारत में सबसे किफायती बाइक 200 ड्यूक है जिसकी कीमत 1.43 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। बता दें, KTM अब भारत में अपने सस्ते प्रोडक्ट सेगमेंट पर काम कर रही है।

KTM की नई बाइक होगी सबकी पहुँच में, DUKE 125 जल्द होगी लांच

KTM भारत में सभी एंट्री-लेवल बाइक्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है और इन्हें कई अंतरराष्ट्रीय बाजार में निर्यात करती है। इसमें ड्यूक 125 भी शामिल है, जिसकी कंपनी भारत में बिक्री नहीं करती लेकिन इसका निर्यात करती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब KTM भारतीय बाजार में अपनी 125 ड्यूक को लॉन्च करने की योजना बना रही है। 125 ड्यूक लॉन्च होने की इसलिए भी संभावना है कि भारत में बजाज एंट्री-लेवल पल्सर 125 को लॉन्च करने की योजना बना रही है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में KTM 125 ड्यूक में स्टैंडर्ड डुअल-चैनल ABS दिया गया है, लेकिन भारतीय मॉडल में कंपनी ABS को हटा कर कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम दे सकती है, जो कि भारत में हर 125cc से नीचे वाले टू-व्हीलर में अनिवार्य होने जा रहा है। बता दें, बजाज पल्सर 125 को पोलैंड में कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम के साथ हाल ही में लॉन्च किया गया है।

यह भी पढ़ें: संत बाबा की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस के भी फूले हाथ पाँव!

KTM 125 ड्यूक में 124.7cc, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाएगा जो कि 9,500 rpm पर 15bhp की पावर और 8,000 rpm पर 11.8Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। KTM अपनी इस बाइक की कीमत 1 लाख रुपये के आसपास रख सकती है और यह भारतीय बाजार में यामाहा FZ और सुजुकी जिक्सर को टक्कर देगी।

LIVE TV