9 साल की मासूम हुई दरिंदगी का शिकार, एसपी ने दिया यह बयान

रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी

प्रतापगढ। सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद लड़कियां सुरक्षित नहीं है। लड़किया दरिंदों की दरिंदगी की बदस्तूर शिकार हो रही है। तो कैसे पढ़े और बढ़े बेटियां।

police

प्रतापगढ़ के कंधई कोतवाली इलाके में 9 साल की मासूम छात्रा से गांव के ही दरिंदे ने दरिंदगी को अंजाम दिया, जिसके चलते मासूम लहूलुहान हुई। मासूम को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ अत्यधिक रक्तस्राव के चलते मासूम की हालत नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़े: शिवसेना की चेतावनी, साबरीमाला में महिलाओं के प्रवेश पर होगी सामूहिक आत्महत्या

बताया जा रहा है कि गांव का ही राजेश मासूम को महज बिस्कुट का लालच देकर अपने साथ ले गया था और घर पहुंचते ही बहशी दरिंदा बन गया। सूचना पाकर पुलिस कप्तान देवरंजन वर्मा भारी लावलश्कर लेकर अस्पताल पहुंचे। मातहतों को आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी का निर्देश दिया।

LIVE TV