गोरक्षपीठ में बैठकर योगी ने दिए अधिकारियों को निर्देश, शिक्षा से खिलवाड़ महंगा पड़ेगा
रिपोर्ट- पंकज श्रीवास्तव
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरक्षपीठ में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। जिसमें शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री की इस बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे। सुबह 10:00 बजे से शुरू इस बैठक में मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में चल रहे विद्यालयों के बारे में जानकारी ली। कितने विद्यालयों में इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छी है और कितने में खराब इसके बारे में भी पूरी जानकारी मुख्यमंत्री ने इन अधिकारियों से ली।
यह भी पढ़े: 14 को निकलेगी हिन्दू स्वाभिमान यात्रा, बाबर के वंशज की मौजूदगी में रखी जाएगी मंदिर की नींव
सीएम ने शासन के द्वारा जल्द ही बजट दिलाकर खराब गुणवत्ता वाले विद्यालयों की स्थिति सुधारने के भी बात कही। मुख्यमंत्री ने इन अधिकारियों से कहा कि प्राथमिक स्कूलों के शिक्षा स्तर को प्राइवेट स्कूलों के स्तर के बराबर लाने के लिए विभाग के हर अधिकारी और कर्मचारी अपना शत-प्रतिशत दें ताकि प्रदेश में शिक्षा की व्यवस्था अच्छी हो सके।