वीआईपी मूवमेंट की सुरक्षा में लगी सेंध, पायलट की सूझबूझ से बची जान
झांसी। वीआईपी मूवमेंट की सुरक्षा में लगी सेंध– ललितपुर मंडल की रबी गोष्ठी के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर सरकारी दल को झांसी भेजा गया है। बुधवार को पुलिस लाइन में जब हेलीकाप्टर उतर रहा था, तभी एक गाय हेलीपेड़ पर आ गयी। जिससे सुरक्षा में लगे सभी लोग सन्न रह गए।
गनीमत रही कि वक्त रहते पायलेट की सूझबूझ से हेलीकाप्टर को सकुशल उतार लिया गया। जिससे बाद लखनऊ से सचिवों का दल गोष्ठी स्थल के लिए रवाना हो गया। गौरतलब है कि पुलिस लाइन में वीआईपी मूवमेंट के तहत अस्थायी हेलीपैड बनाया गया है।
जिस पर उत्तर प्रदेश राज्यपाल और बड़े नेताओं का हेलीकाप्टर उतर चुका है। ऐसे में यहां की सुरक्षा के प्रति इतनी लापरवाही कि गाय लैडिंग के वक्त हैलीपेड़ पर आ जाए, कहीं न कहीं सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रही है। हालांकि इस बारे में कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें: ‘हुंडई मोटर’ का हर माह 8-9 हजार नई ‘सैंट्रो’ बेचने का लक्ष्य