बदमाशों ने की ऐसी लूट कि पुलिस देखकर भी कुछ नहीं कर पायी

रिपोर्ट-लोकेश टंडन

मेराठ। हर तीसरे दिन बदमाशों से मुठभेड़ दिखाकर पैर में गोली मारने वाली मेरठ पुलिस मंगलवार को ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे डकैतों के सामने एक भी गोली नहीं चला सकी। ताज कालोनी में एक कारोबारी के घर पर डकैती डालकर भाग रहे बदमाशों ने फतेहउल्लापुर गांव में एक घर में घुसकर एक बुजुर्ग महिला को पिस्तौल की नोक पर दो घंटे तक बंधक बना कर रखा। ताबड़तोड़ फायरिंग की लेकिन पुलिस हाथ बांधे खड़ी रही। बाद में भीड़ ने तीन बदमाशों को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।

बदमाशों
थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के ताज कालोनी में मंगलवार दोपहर को जूतों के कारोबारी शाहनवाज के घर में उसकी पत्नी आलिया अकेली थी। और मां नईम फातिमा घर से बाहर पड़ोस में गयी थी तभी उसी समय डाका डालने के लिए छह बदमाश उनके घर में घुस गए। घर मे अकेली महिला को बंधक बनाकर बदमाशों ने 20 तोले सोना, पांच हजार की नकदी और अन्य सामान लूट लिया। तभी कारोबारी की माँ भी घर के अंदर अपनी बहू को आवाज लगाते हुए पहुची तो वो भी चौक गयी घर के अंदर बदमाशो का कब्जा था और उनकी बहु आलिया के हाथ पैर बंधे हुए थे।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर निकाय चुनाव: दूसरे चरण की वोटिंग जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

बादमाशों ने कारोबारी की माँ को भी बंधक बना लिया और जमकर लूटपाट की और घर से बाहर पैदल ही भाग निकले। कारोबारी की माँ ने बदमाशो के भागते हुए ही शोर मचा दिया। उसी समय वंहा से गुजर रहे नदीम ने बदमाशों को भागते हुए देखा तो शोर मचाकर उनका पीछा किया। बदमाशों ने भीड़ पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद और भीड़ भी बदमाशों के पीछे दौड़ ली। भीड़ ने एक बदमाश पकड़ लिया। बाकी पांच बदमाश फतेहउल्लापुर गांव में एक घर में घुस गए।

यहां भी दो बदमाशों ने एक छोटी नाम की महिला को बंधक बना लिया और गोलीबारी शुरू कर दी। भीड़ ने बाहर से बदमाशों पर पथराव कर दिया। ये सिलसिला दो घंटे तक चला दो घंटे बाद यहां पुलिस भी पहुंच गई और दो बदमाशो ने यंहा भी सरेंडर कर दिया। छोटी का कहना है कि वो घर मे उस समय अकेली थी तभी दो बदमाश घर के अंदर घुस आये छोटी को उनके बदमाश होने का तब पता चला जब बदमाशो का पीछा करते हुए भीड़ भी वंहा पहुच गयी।

यह भी पढ़ें: फुटबाल : चीन के साथ दोस्ताना मैच के लिए 22 सदस्यीय टीम घोषित

बदमाशों के पास पिस्टल थे छोटी की कनपटी पर दोनों ने पिस्टल लगा दी बदमाश बीच बीच मे भीड़ को डराने के लिए फायर भी करते रहे थे। दो घंटे तक छोटी दहशत के साये में रही दो घंटे बाद दो बदमाशो को भीड़ ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। इस दौरान भीड़ ने बदमाशों की जम कर पिटाई की लेकिन तीन बदमाश फरार होने में कामयाब रहे।

उधर लोगों का कहना है कि पुलिस खड़ी देखती रही, लेकिन बदमाशों का मुकाबला नहीं किया। करीब डेढ़ घंटे बाद खुद बदमाशों ने अपने पिस्टल-तमंचे बाहर फेंके और हाथ खड़े करके बाहर निकले। पुलिस ने उन्हें पकड़ा तो भीड़ ने पुलिस से हाथापाई करते हुए बदमाशों को पीटने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें बचा लिया।

यहां से भी तीन बदमाश पीछे के रास्ते भागने में कामयाब रहे। दो बदमाश पकड़े गए। जबकि एक बदमाश को पहले ही दबोच लिया था। कुल मिलाकर तीन बदमाश पकड़े गए। हालांकि पुलिस डकैती का सामान बरामद नहीं कर सकी है और पकड़े गए बादमाशों से पूछताछ चल रही है।

LIVE TV