Google ने लिया Google+ को बंद करने का बड़ा फैसला, जानें कैसे डिलीट करें अकाउंट

नई दिल्ली| गूगल ने अपने Google + को बंद करने का फैसला लिया है। गूगल के प्रोजेक्ट स्ट्रोब द्वारा पाए गए विश्लेषण के अनुसार गूगल प्लस को बंद करने के पीछे का कारण यह है की गूगल अपने प्रोडक्ट को सफलतापूर्वक बढ़ा नहीं पाया। ऐसा माना जा रहा है जिन 5 लाख यूजर्स का डाटा लीक होने की खबर आई थी वो डाटा लीक किसी सिक्योरिटी ब्रीच के चलते हुआ था।

Google ने लिया Google+ को बंद करने का बड़ा फैसला, जानें कैसे डिलीट करें अकाउंट

इसमें यूजर्स के नाम व इमेल एड्रेस समेत कई निजी जानकारी लीक होने की खबर मिली थी। इस तरह के मामलों को देखते हुए गूगल ने अपने Google + प्रोडक्ट को बंद करने का फैसला लिया है।

हालांकि, कंपनी की मानें तो इस प्रक्रिया में भी करीब 10 महीने का समय लग सकता है। ऐसे में अगर आप Google + पर सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं और अपना अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

यह भी पढ़ें: सहारागंज मॉल के बेसमेंट में चली गोली, एक युवक हुआ गंभ्रीरू रूप से घायल

अगर आप यह देखना चाहते हैं कि आप Google+ पर हैं तो आपको अपने जीमेल इनबॉक्स में जाना होगा। इसके बाद अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना होगा। अगर यहां आपको Google+ प्रोफाइल दिखाई जाती है तो यह साफ हो जाएगा कि आपका Google+ अकाउंट आपके जनरल गूगल अकाउंट से लिंक है।

LIVE TV