शरद यादव ने प्रवासी श्रमिकों के लिये गुजरात सरकार को ठहराया जिम्मेदार, कर दी ये मांग

नई दिल्ली। लोकतांत्रिक जनता दल (एलजेडी) के संरक्षक शरद यादव ने मंगलवार को कहा कि भाजपा नीत गुजरात सरकार को राज्य में प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा में विफल रहने के लिए सत्ता छोड़ देनी चाहिए।

शरद यादव

उन्होंने यह बात एक बच्ची के साथ बिहार के एक मजदूर द्वारा किए गए दुष्कर्म के बाद प्रवासी श्रमिकों पर हो रहे हमलों के मद्देनजर कही है। यादव ने एक बयान में कहा, “गुजरात सरकार अन्य राज्यों के निवासियों को सुरक्षा मुहैया कराने में विफल रही है, विशेषकर जो हिंदी भाषी राज्यों से हैं। इसलिए इस सरकार को तुरंत सत्ता छोड़ देनी चाहिए।”

उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि 28 सितंबर को साबरकांठा जिले में एक 14 माह की बच्ची से दुष्कर्म के बाद बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के मजदूरों पर व्यापक हमलों के बाद उन्हें गुजरात से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा।

यह भी पढ़ें- राहुल ने गुजरात के प्रवासी श्रमिकों पर कर दी ये बड़ी बात, आपके लिए है जानना जरुरी

शरद ने कहा, “ये मजदूर बीते कई वर्षो से गुजरात के लोगों को अपनी सेवाएं मुहैया करा रहे हैं। आश्चर्य की बात यह है कि भाजपा केंद्र और गुजरात दोनों जगहों पर सत्ता में है, लेकिन वह अन्य राज्यों के मजदूरों को सुरक्षा देने में सक्षम नहीं है।”

उन्होंने कहा, “राज्य के प्रवासी मजदूरों की वर्तमान स्थिति दिखाती है कि भाजपा सरकार न तो वंचित वर्ग के लोगों के साथ है और न ही गरीबों व समाज के साथ..यह कुछ नहीं, बल्कि देश की एकता को खंडित करने का प्रयास है।”

LIVE TV