मुस्लिमों में हिंदुत्व की अलख जगाने वाले रिजवी के सामने खड़ी हुई बड़ी मुसीबत
रिपोर्ट- अर्सलान समदी
लखनऊ। अपने विवादित बयानों की वजह से अक्सर चर्चा का विषय बने रहने वाले शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी अब कानूनी शिकंजे में फसते नज़र आ रहे है। दरअसल दो दिन पहले अपने नए विवादित बयान की वजह से अब उनके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज होगई है।
कभी समाजवादी पार्टी और कभी बसपा में रहे वसीम रिज़वी केंद्र में मोदी सरकार और सूबे में योगी सरकार के आने के बाद से अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते है। कभी वसीम रिज़वी मंदिर की हिमायत में तो कभी मदरसों को आतंकी अड्डा बताते नज़र आते है। विशेष समुदाय पर लगातार कुछ महीनों से अपने बयानों से हमला करने के बाद अब उनके ही खिलाफ एक समुदाय की भावना को आहत करने के आरोप में एफआईआर दर्ज हो गई है।
पुराने लखनऊ के चौक थाने में शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी पर सहाबा एक्शन कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल वहीद फ़ारूक़ी ने एफआईआर दर्ज कराई है और मांग कि है की रिज़वी पर एनएसए के साथ साथ सख्त कार्यवाही हो। अन्यथा सुन्नी समुदाय सड़क पर उतर कर अपना विरोध दर्ज कराएगा।
यह भी पढ़े: डंडे के बल पर शासन चलाना चाहते हैं योगी : अखिलेश
फ़ारूक़ी ने पुलिस से 24 घण्टे के अंदर रिज़वी को गिरफ्तार करने की मांग रखी है वही उनका आरोप है कि रिज़वी ने मुस्लिम समुदाय के सहाबा हज़रत अबु बक्र और हज़रत उमर को आतंकी बताया है जिससे कही न कही सुन्नी समुदाय और शिया समुदाय के बीच झगड़े की नौबत आ सकती है।