
नई दिल्ली| शाओमी के फिटनेस ट्रैकर एमआई बैंड 3 में 0.78 इंच का कैपसिटिव OLED डिस्प्ले दिया गया है। नए डिस्प्ले में यूजर अपने स्मार्टफोन पर आने वाले इनकमिंग कॉल और टेक्स्ट मैसेज के एलर्ट भी देख पाएंगे। इसमें टाइम और स्टेप्स जानने के साथ हार्ट-रेट (पीपीजी) सेंसर है। यह ट्राइएक्सियल एक्सेलेरेशन सेंसर के साथ आता है। इसमें स्लीप मॉनीटर करने की भी सुविधा है।
शाओमी Mi बैंड 3 में अब से यूजर अपने मैसेज्स को डिस्प्ले पर ही देख सकेंगे और चाहें तो अपनी कॉल्स को भी डिस्प्ले के माध्यम से ही रिसीव कर सकते हैं। इसमें एक वैदर (मौसम) फोरकास्ट नोटिफिकेशन की सुविधा दी गई है और एक अलार्म क्लॉक दी गई है, जिसपर टचस्क्रीन के माध्यम से ही एक्सेस किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें हार्ट रेट सेंसर भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें: केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, लाखों के नुकसान की आशंका, जानें कैसे हुआ ये सब
शाओमी Mi बैंड 3 को जो चीज और भी खास बनाती है वो इसकी बैटरी है, जिसके लिए कंपनी का कहना है कि ये एक सिंगल चार्ज के बाद 20 दिनों तक आसानी से प्रयोग की जा सकती है। इसके साथ ही ये डस्ट व 50 मीटर तक वॉटर रेजिस्टंट क्षमता के साथ है, यानी बारिश के समय आप इसे बिना किसी चिंता के पहन सकते हैं।