पुलिस ने किया 35 लाख की साजिश का खुलासा, बेहद ही रोचक है पूरी घटना

पुलिस ने किया 35 लाख की साजिश का खुलासा, बेहद ही रोचक है पूरी घटना

रिपोर्ट-संजय मणि त्रिपाठी

मुरादाबाद। पुलिस ने किया 35 लाख की साजिश का खुलासा दरअसलआज असम पुलिस की सूचना पर एक कंटेनर को बरामद किया गया है। जिसमें पैतीस लाख रुपये मूल्य की सुपारी रखी थी। बरामद कंटेनर असम से सुपारी लेकर कोलकत्ता के लिए रवाना हुआ था लेकिन रास्ते में कंटेनर चालक ने अपने साथियों संग मिलकर साजिश रची और सुपारी से भरे कंटेनर को कोलकत्ता ले जाने के बजाय मुरादाबाद ले आया।

पुलिस ने किया 35 लाख की साजिश का खुलासा

पुलिस ने किया 35 लाख की साजिश का खुलासा

व्यापारी की शिकायत पर शुरू की तलाश

असम के व्यापारी की शिकायत पर असम पुलिस कंटेनर को तलाश कर रहीं थी इसी दौरान आरोपियों ने सुपारी व्यापारी को ही दस लाख रुपये देकर सुपारी वापस ले जाने का ऑफर दिया जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को ट्रेस कर लिया।उन्नीस सितम्बर को असम राज्य के सिल्चर शहर से सुपारी से भरा एक कंटेनर कोलकत्ता के लिए रवाना हुआ था लेकिन वह कोलकत्ता नहीं पहुंचा, कंटेनर को तलाश कर रहें व्यापारी ने चालक को फोन किया तो उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ था। जिसके बाद व्यापारी ने पुलिस से मामले की शिकायत की। असम में दर्ज हुए मुकदमें की तफ्तीश असम के करीमगंज जिला स्थित बदरपुर पुलिस द्वारा की जा रहीं थी। शुरुआती जांच में पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा।

कंटेनर चालक और उसके साथियों ने रची थी पूरी साजिश

असम पुलिस ने कंटेनर चालक और उसके साथियों की तलाश शुरू की तो पुलिस को कंटेनर चालक द्वारा ही कंटेनर गायब करने की जानकारी हुई। गायब हुआ कंटेनर मुरादाबाद जनपद के रहने वाला कारोबारी का था और असम में सुपारी ढुलाई का काम मिलने पर कंटेनर भेजा गया था।

यह भी पढ़े:

पैतीस लाख मूल्य की सुपारी से भरे कंटेनर को लेकर चालक और उसके दो साथी मुरादाबाद आ गए और यहां सुपारी बेचने के लिए ग्राहक तलाशने लगें। आरोपियों को जब सुपारी बेचने में सफलता नहीं मिली तो उन्होंने आसाम के सुपारी व्यापारी को फोन कर दस लाख रुपये देकर सुपारी वापस करने का प्रस्ताव दिया।

सुपारी व्यापारी ने बदमाशों के फोन की जानकारी बदरपुर पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस सर्विलांस के जरिये बदमाशों की गतिविधि पर नजर रखने लगी। कंटेनर की मौजूदगी मुरादाबाद जनपद में होने की जानकारी मिलने के बाद असम पुलिस ने मुरादाबाद पुलिस से सम्पर्क किया और कंटेनर पर आरोपियों द्वारा दर्ज किए गए दूसरे नम्बर की जानकारी दी।

पुलिस की सूचना पर बरामद हुई 35 लाख की चीज

असम पुलिस से जानकारी मिलने के बाद आज सुबह कटघर थाना पुलिस ने कोहिनूर तिराहे के पास से शहर में दाखिल होने की कोशिश कर रहें कंटेनर को बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।पकड़ा गया आरोपी सलीम उर्फ कलुवा रामपुर जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित काशीराम कालोनी पहाड़ी गेट का रहने वाला है।

Follow us on: https://twitter.com/livetodayonline

सलीम के साथ मौजूद दो अन्य आरोपी गुड्डू सैफी और शकील फरार होने में कामयाब रहें जिनकी तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रहीं है। सीओ कटघर सुदेश कुमार के मुताबिक असम पुलिस की जानकारी पर कटघर पुलिस द्वारा कंटेनर को बरामद किया गया है।इस घटना का मुकदमा बदरपुर थाने में पहले से दर्ज है लिहाजा पुलिस को सूचना भेज दी गयी है. असम पुलिस के पहुंचने के बाद आरोपी को उनके हवाले किया जाएगा।

LIVE TV