कोलकाता। 66वीं वेस्ट बंगाल एथलेटिक चैम्पियनशिप में करीब 1,000 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। नौ से 12 जून तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में पूर्व में विवादों में रहीं एथलीट पिंकी प्रमाणिक भी शामिल होंगी। पश्चिम बंगाल एथलेटिक महासंघ के सचिव कमल कुमार मैत्रा ने सोमवार को यह जानकारी दी।
वेस्ट बंगाल एथलेटिक चैम्पियनशिप
मैत्रा ने यहां संवाददाताओं को बताया, “हमें उम्मीद है कि 39 मान्यता प्राप्त इकाइयों में से इस प्रतियोगिता में करीब 1,000 एथलीट हिस्सा लेंगे।”
उन्होंने कहा, “इस बार डोप टेस्ट भी होंगे और इसके लिए हमारे पास नई दिल्ली से राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के अधिकारी भी होंगे। इस प्रतियोगिता में अर्से बाद पिंकी प्रमाणिक भी ईस्टर्न रेलवे के लिए हिस्सा लेंगी।”
एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली धावक पिंकी पर 2012 में दुष्कर्म का आरोप लगा था, जिसके चलते उन्हें कुछ दिन जेल में भी रहना पड़ा था।
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) स्पोर्ट्स परिसर में होने वाली इस प्रतियोगिता में ईस्ट बंगाल, मोहन बागान, आर्यन्स, ईस्टर्न रेलवे, कोलकाता पुलिस स्पोर्ट्स जैसे जाने-माने क्लब हिस्सा लेंगे।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष सौरव गांगुली गुरुवार को इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे। इस समारोह में गांगुली के साथ पश्चिम बंगाल सरकार में खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अरूप बिस्वास तथा उनके कनिष्ठ मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला भी शामिल होंगे।
इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में लिली दास, पिंकी प्रमाणिक और चंदन बौरी जैसे शीर्ष एथलीट हिस्सा लेंगे।