वनों की कटाई पर संयुक्त राष्ट्र ने जारी की गाइडलाइन, इन देशों को दिए कड़े निर्देश 

नैरोबी संयुक्त राष्ट्र ने अफ्रीकी सरकारों से वनों की कटाई और पर्यावरण में आ रही गिरावट के खिलाफ कार्यक्रमों को लेकर फिर से रणनीति बनाने के लिए कहा है। संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के अफ्रीकी क्षेत्र के संयुक्त राष्ट्र आरईडीडी (रिड्यूसिंग इमीशंस फ्रॉम डिफॉरेस्टेशन एंड फॉरेस्ट डिग्रेडेशन) की तकनीकी सलाहकार एल्सी अटफुआ ने सरकारों को एकीकृत दृष्टिकोणों को शामिल करने के लिए कहा, जिसका मकसद समुदायों को लाभ पहुंचाना है।

वनों की कटाई

खबरों के मुताबिक, अटफुआ ने मंगलवार को नैरोबी में वनों की कटाई से निपटने को लेकर आयोजित कार्यक्रम 2018 अफ्रीका नॉलेज एक्सचेंज में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों से कहा, “टिकाऊ भूमि उपयोग और वनों की कटाई में कमी के जरिए प्राकृतिक संसाधनों से सामुदायिक लाभ को बढ़ावा देने के दृष्टिकोणों को अपनाने की जरूरत है।”

यह भी पढ़ें:- सीक्रेट सर्विस ने ट्रंप के नाम संदिग्ध लिफाफे को पकड़ा

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान (एनडीसी) और वनों की कटाई और गिरावट (आरईडीडी प्लस) कार्यक्रम से कम उत्सर्जन को लेकर दृष्टिकोण परिवर्तनशील, समेकित होना चाहिए।

अटफुआ ने वनों की कटाई को कम करने में मदद के लिए सार्वजनिक और निजी क्षेत्र दोनों सहयोगों को शामिल करने की आवश्यकता पर बल दिया।

यह भी पढ़ें:-अमेरिकी विदेश मंत्री तानाशाह से करेंगें मुलाकात, ये मुद्दा बनेगा अहम वजह

उन्होंने कहा कि अफ्रीका में वनों की कटाई और पर्यावरण में गिरावट ने दबाव बढ़ा दिया है, इसलिए सरकारों और कंपनियों दोनों को इन चुनौतियों का समाधान करने की जरूरत है। अटफुआ ने कहा कि 28 देशों ने आरईडीडी प्लस कार्यक्रम अपनाया है और उनमें से अधिकांश कार्यान्वयन चरणों में शामिल हो रहे हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV