स्पेन : बार्सिलोना में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया

बार्सिलोना| स्पेन की राष्ट्रीय पुलिस के मुख्यालय और क्षेत्रीय संसद के सामने प्रदर्शन कर रहे कैटालोनिया के हजारों प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने तितर-बितर कर दिया। ये प्रदर्शनकारी कैटालोनिया की आजादी को लेकर कराए गए जनमत संग्रह की पहली वर्षगांठ के मौके पर प्रदर्शन कर रहे थे।

प्रदर्शन

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सोमवार को इन दोनों स्थानों पर इकट्ठा हुए।

प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर चीजें फेंकी। वहीं संसद के बाहर प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा चारदीवारी को लांघने की कोशिश की और चैंबर तक घुस गए लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया।

इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर दिया।

यह भी पढ़े: कमलनाथ ने जताई थी मंशा, लेकिन शिवराज ने तो भुना लिया मौका, कर दिया बड़ा ऐलान

कैटालोनिया की आजादी को लेकर देश में कराए गए अवैध जनमत संग्रह की पहली वर्षगांठ के मौके पर इस प्रदर्शन का आयोजन किया गया था।

LIVE TV