लहंगे के कलर और पैटर्न के हिसाब से चुनें कलीरें, ट्रडिशनल लुक को करें बाय-बाय

शादी का सीजन बस आने को है। ऐसे में मार्केट में दुल्हन के लिए तरह-तरह के लहंगे और उनसे मैचिंग के ज्वैलरी भी बाजार में उपलब्ध है। मार्केट में ब्राइडलआउटफिट्स ही नहीं बल्कि कलीरों की भी एक से बढ़कर वरायटी मौजूद है। कलीरें दुल्हन की सुंदरता तो चार चांद लगाने का काम करती है। आज कल मार्केट में कई तरह के कलीरों की वरायटी मौजूद है। यह ब्राइडल के फैशन में एक अहम हिस्सा रखता है। आज कल दुल्हन के लिए अलग-अलग रंग और डिसाइन्स के कलीरों का फैशन बढ़ रहा है।

कलीरें

गोल्डन कलीरें

गोल्डन कलीरें किसी भी कलर के आउटफिट के साथ सूट कर जाते हैं जो इन दिनों ब्राइड्स की पहली पसंद बने हुए हैं।

घुंघरू वाले कलीरें

आप गोल्डन में घुंघरू वाले कलीरें भी पहन सकती हैं जो आपको काफी स्टनिंग दिखाएंगे।

 कलीरें

गोट्टा-पट्टी कलीरें

गोट्टा-पट्टी वाले कलीरें लाइट वेट होते हैं जो काफी खूबसूरत भी लगते हैं। क्यों न आप गोट्टा-पट्टी वर्क वाले कलीरें ट्राई करें।

यह भी पढ़ें- दुनिया के सबसे शक्तिशाली जहर की काट है यह जंगली पौधा

कुंदन कलीरें

कुंदन जूलरी के साथ इस तरह के कलीरें काफी सूट करेंगे।

मिरर कलीरें

अगर आपका ब्राइडल लहंगा मिरर वर्क वाला है तो छोटे मिरर वर्क वाले कलीरें ट्राई कर सकती हैं जो आपको स्टनिंग दिखाएंगे।

 कलीरें

पर्ल कलीरें

पर्ल स्टोन वाली जूलरी इन दिनों खूब डिमांड में है जो रॉयल लुक देती है। अपनी पर्ल जूलरी से मैचिंग कलीरें ट्राई करें।

टैस्सल कलीरें

थ्रेड वाले कलीरें भी काफी ट्रेंड में हैं जिन्हें आप अपनी ब्राइडल आउटफिट के साथ मैचिंग करके कैरी कर सकती हैं।

 

LIVE TV