लगातार जीत के क्रम को जारी रखने उतरेगी टीम इंडिया, अफगानिस्तान से मुकाबला आज
नई दिल्ली| भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी है। रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ 9 विकेट से जीत के बाद टीम ने दसवीं बार फाइनल में प्रवेश किया है। अब उसे सुपरफोर के अंतिम मैच में अफगानिस्तान से खेलना है जो दो मैच खेलकर फाइनल की होड़ से बाहर है।
अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम प्रबंधन अपने मध्यक्रम के बल्लेबाजों को क्रीज पर रुकने का पर्याप्त मौका देना चाहेगा। अब तक रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते मध्यक्रम की पूरी आजमाइश हुई नहीं है। फाइनल से पहले टीम इंडिया अपने सभी विभागों को पूरी तरह से तैयार करना चाहेगा।
हांगकांग के खिलाफ पहले मैच में संघर्ष करने के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ दोनों मैचों और बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच में एक तरफा जीत दर्ज की। कप्तान रोहित शर्मा भी अब चाहेंगे कि मध्यक्रम के बल्लेबाजों को राशिद खान जैसे गेंदबाज के सामने क्रीज पर समय बिताने का पर्याप्त समय मिले।
यह भी पढ़ें: फेडरर और ज्वेरेव की जीत से टीम यूरोप ने जीता लेवर कप का खिताब
क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और ऐसे में रोहित कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। शिखर धवन (327) और रोहित (269) ने अब तक चार मैचों में भारत की तरफ से अधिकतर रन बनाए हैं तथा अन्य बल्लेबाजों ने खास योगदान नहीं दिया है। इन दोनों के बाद अंबाती रायडू ने 116 रन बनाए हैं क्योंकि वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं।