पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद हरकत में आई सेना, आतंकियों के लिए रचा चक्रव्यूह

रिपोर्ट- करनदीप सिंह

जम्मू-कश्मीर। शोपियां में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद सेना हरकत में आ गई है। सुरक्षाबलों ने पुलवामा और शोपियां के गांवों में आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। दोनों जिलों के करीब 8 गांवों में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर ली है।

घेराबंदी

बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले आतंकी इन्हीं गांवों में छिपकर बैठे हैं। ऐसे में सुरक्षाबलों ने गांवों की घेराबंदी कर ली है।

पुलवामा और शोपियां के लस्सीपोरा, समेत कई गांवों में सुरक्षाबल के जवान तैनात हैं। माना जा रहा है कि हर घर को तलाशा जा रहा है ताकि आतंकी किसी भी कीमत पर भागने न पाएं।

यह भी पढ़े: मुहर्रम में करतब दिखाते लड़के की कटी गर्दन, मेडिकल कॉलेज में हालत नाजुक

आपको बता दें कि पाक फौज की ओर से बीएसएफ जवान की बर्बर हत्या के बाद जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना और पुलिस के ऑपरेशन से बौखलाए दहशतगर्दों ने शुक्रवार तड़के शोपियां जिला में तीन पुलिसकर्मियों को अगवा कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद प्रदेश के साथ-साथ देशभर में हड़कंप मच गया।

LIVE TV