बजाज की ये बाइक अब होगी और ज्यादा सुरक्षित, Pulsar 150 ABS मॉडल जल्द होगा लॉन्च

नई दिल्ली| वाहनों में सेफ्टी स्टैंडर्ड्स को लेकर भारतीय सरकार के निर्देशों का आॅटो कंपनियां अनुपालन कर रही हैं। इसी क्रम में बजाज भी अपनी लोकप्रिय बाइक बजाज पल्सर 150 को अब एक काम के सेफ्टी फीचर के साथ लॉन्च करने वाली है। इस नए मॉडल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।

बजाज की ये बाइक अब होगी और ज्यादा सुरक्षित, Pulsar 150 ABS मॉडल जल्द होगा लॉन्च

125सीसी या इससे अधिक पावर वाली बाइक्स में एबीएस देना अनिवार्य है और इसलिए बजाज Pulsar 150 ABS मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। इसमें रियर डिस्क ब्रेक्स ड्यूल चैनल एबीएस यानी ऐंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से युक्त होंगे। एबीएस लगने के बाद बाइक के फिसलने की आशंका कम होगी और ऐक्सिडेंट होने का खतरा भी कम होगा। ब्रेकिंग सिस्टम के इस अपडेट के अलावा भी कुछ अपडेट बाइक में देखने को मिलेंगे।

अभी बजाज पल्सर 150 का जो मॉडल आता है उसके मुकाबले नए मॉडल में साइलेंसर एंड थोड़ा लंबा होगा। नई Bajaj Pulsar 150 बाइक को BS-VI मानकों के अनुरूप लाया जा सकता है। ऐसी उम्मीद है कि इसमें 149 cc, एयर कूल्ड इंजन दिया जाएगा लेकिन इसकी ट्यूनिंग बेहतर होगी। ऐसा होने से एमिशन घटेगा और परफॉर्मेंस पहले से बेहतर होगी। अभी जो इंजन आता है वह 14 PS का पावर और 13.4 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स की Nexon ने पार किया 50,000 यूनिट की बिक्री का आंकड़ा

पल्सर का नया आने वाला मॉडल सेम डिजाइन के साथ ही आएगा। हालांकि, इसमें मैचिंग ड्यूल टोन कलर स्कीम को जोड़ा जा सकता है। फीचर्स के लिहाज से देखें तो इसमें क्लिप आॅन हैंडलबार्स, ट्यूबलेस टायर, एलईडी टेल लाइटें देखने को मिलेंगे।

नई Bajaj Pulsar 150 ABS में रेग्युलर टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क और 5 स्टेप अजस्टबल गैस चार्ज्ड रियर शॉक अब्जॉर्बर्स होंगे। फ्यूल टैंक सेम यानी 15 लीटर वाली क्षमता का ही होगा।

LIVE TV