वीवो ‘वी11 प्रो’ एयरटेल ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध, कीमत है बेहद कम

नई दिल्ली। भारती एयरटेल ने गुरुवार को अपने ऑनलाइन स्टोर पर वीवो के ‘वी11 प्रो’ की उपलब्धता की घोषणा की, जो 4,299 रुपये के डाउनपेमेंट पर एयरटेल के पोस्टपेड ईएमआई प्लान्स के साथ बंडल्ड ऑफर के रूप में उपलब्ध है।

एयरटेल

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एयरटेल इसके साथ 100 जीबी डेटा, असीमित वॉयस कॉलिंग, मुफ्त रोमिंग तथा एयरटेल टीवी और अमेजन प्राइम की मुफ्त ग्राहकी का ऑफर दे रही है।

‘वी11 प्रो’ की कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 6.41 इंच का सुपर एमोलेड एफएचडीप्लस टचस्क्रीन, ‘हालो फुल व्यू’ डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल प्लस 5 मेगापिक्सल मुख्य कैमरा, 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी है, जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:- Samsung जल्द लांच करेगा चार रियर कैमरे वाला नया गैलेक्सी स्मार्टफोन

भारती एयरटेल के मुख्य विपणन अधिकारी वानी वेंकटेश ने कहा, “‘वी11 प्रो’ के साथ हम अपने ऑनलाइन स्टोर पर किफायती मूल्य पर 4जी स्मार्टफोन्स का विकल्प बढ़ा रहे हैं।”

देखें वीडियो:-

LIVE TV