कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की भूख देखकर शीर्ष पदाधिकारियों को आ गई शर्म
रिपोर्ट- संजय मणि त्रिपाठी
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में चल रहे कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में उस समय हंगमा मच गया। जब कांग्रेसी कार्यकर्ता खाने के डिब्बों पर टूट पड़े और ये सब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद , राजब्बर , जितिन प्रसाद सहित कई नेताओ के समाने हुआ।
कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजब्बर कार्यकर्ताओ को मंच से समझाते रहे लेकिन उसके बाद भी आधे घण्टे तक खाने की लेकर कांग्रेसी आपस में झगड़ते रहे। दरअसल आज पंचायत भवन में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाया गया था। जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम नबी आजाद, राजब्बर, जितिन प्रसाद ,प्रमोद तिवारी सहित कई दिग्गज नेता भाग लेने पहुँचे।
कार्यक्रम के बीच में ही कार्यकर्ताओं को खाने के डिब्बे बटने शुरू हो गए बस फिर क्या था। खाने को लेकर पंचायत भवन में हंगामा शुरू हो गया और कांग्रेसी खाने के लिए आपस में ही भिड़ गए। जिसके हाथ जितने भी खाने के पैकेट लगे वो लेकर चलता बना और ये सब आधे घण्टे तक कांग्रेस के बड़े नेताओं के सामने चलता रहा।
यह भी पढ़े: शहीद इमाम हुसैन की याद में अज़ादारो ने आग पर नंगे पांव चल के किया मातम
उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजब्बर जरूर माइक से कार्यकर्ताओ को हिदायत देते हुए नजर आए लेकिन भूखे कांग्रेसी उनकी बात सुनने को तैयार नही थे।आखिरकार हंगामे के बीच गुलाम नबी आजाद मंच छोड़ बाहर चले गए।