छात्रा के घर में घुस कर दरोगा ने की छेड़खानी, पीड़िता लगा रही न्याय की गुहार
रिपोर्ट- अखिल श्रीवास्तव
रायबरेली। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनते ही अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने महिलाओं की सुरक्षा का बीड़ा उठाया था और इसकी जिम्मेदारी जिस खाकी को दी थी आज उस पर ही छेड़छाड़ जैसे गंभीर आरोप लगने लगे है। मामला रायबरेली जिले के हरचंदपुर थाने में तैनात रंगीले मिजाज दरोगा महेंद्र कुमार का है जिस पर उसी थाना क्षेत्र की रहने वाली इंटरमीडिएट की एक छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय अपने पिता के साथ पहुंची पीड़िता का आरोप है कि दरोगा महेंद्र कुमार इसके घर आया और इसको अकेली देखकर न सिर्फ अपने मोबाइल से अश्लील फ़िल्म दिखाई बल्कि इसके साथ छेड़छाड़ भी की। पीड़िता का यह भी आरोप है कि आरोपी दरोगा ने इस पूरी घटना को किसी से बताने पर फ़र्ज़ी मामले में जेल तक भेजने की धमकी दी।
यह भी पढ़े: लेडीज जिम के अंदर मिली प्रेमी युगल की लाश, देसी हथियारों से किया गया कत्ल
दरअसल पीड़िता के पिता का उसके पड़ोस के रहने वाले युवक से घूरे का विवाद चल रहा था जो न्यायलय में विचाराधीन है। आरोप है कि इस मामले में पहले कई बार दरोगा बयान के चक्कर मे आता रहा है और गलत नजर रखता था यही नहीं दो दिन पूर्व आरोपी दरोगा उसके घर आया जब उसके माता पिता घर मे नहीं थे। इस पूरे मामले में पुलिस के आलाधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि पीड़िता की शिकायत कितनी सच है यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा।