ऋतिक की फिल्म सुपर 30 का पोस्टर गूगल पर सबसे ज्यादा कर रही ट्रेंड
मुंबई | भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्था ‘सुपर 30’ पर बन रही बायोपिक अभी रिलीज नहीं हुई लेकिन अभी से यह लोगों की पहली पसंद बन गई है।
इस बायोपिक का पिछले सप्ताह पोस्टर जारी किया गया था और गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाला विषय बन गया। पिछले सप्ताह गूगल पर ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म सुपर 30 सबसे ज्यादा ट्रेंड किया।
Class in session. Minus a section.#GoogleTrends @iHrithik#Super30 #TeachersDay #LoveIsLove pic.twitter.com/jDJNwme0Kl
— Google India (@GoogleIndia) September 8, 2018
गूगल ने इसकी जानकारी अपनी साइट पर दी है। गूगल ने अपने सोशल साइट पर एक छोटा-सा वीडियो क्लिप भी जारी किया है, जिसमें ऋतिक रोशन को आनंद कुमार की तरह पढ़ाते दिखाया गया है।
उल्लेखनीय है कि मशहूर निर्देशक विकास बहल के निर्देशन में बनने वाली बायोपिक ‘सुपर 30’ में इस संस्था के संस्थापक आनंद की भूमिका ऋतिक रोशन ने निभाई है।
अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा… अब राजा वही बनेगा जो हकदार होगा! #Super30Poster@iHrithik @RelianceEnt @FuhSePhantom @NGEMovies #VikasBahl #SajidNadiadwala #HRXFilms @WardaNadiadwala @MadhuMantena @teacheranand @mrunal0801 @TheAmitSadh pic.twitter.com/FQAyiSMX6u
— Super 30 (@super30film) September 5, 2018
यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी। इसमें दिखाया गया है कि कैसे शिक्षा के जरिए दुनिया में एक बड़ा बदलाव लाया जा सकता है।
फिल्म के बारें में आनंद ने बताते हैं कि इस बायोपिक में यह दिखाने का प्रयास किया गया है कि एक शिक्षक में बड़ी ताकत होती है और वह समाज में बगैर जाति और धर्म के भेदभाव किए बड़ा बदलाव ला सकता है।
बायोपिक की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस फिल्म के द्वारा यह बताने की कोशिश की गई है कि समर्पण की भावना और लगन के साथ कोई व्यक्ति अगर कुछ करने के लिए ठान ले तो बड़ी से बड़ी समस्या भी आड़े नहीं आती।