
न्यूयॉर्क| अमेरिका की दिग्गज सेरेना विलियम्स को फाइनल में मात देकर नाओमी ओसाका ने साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन का खिताब अपने नाम किया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस जीत के साथ नाओमी ग्रैंड स्लैम खिताब पर कब्जा जमाने वाली पहली जापानी महिला खिलाड़ी बन गई हैं।
ओसाका ने पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 सेरेना को महिला एकल वर्ग के फाइनल में सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की। 20 वर्षीया खिलाड़ी के करियर का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है।
दरअसल इस मैच के दौरान सेरेना विलियम्स और अंपायर कार्लोस रामोस के बीच भारी बहस हो गई। चेयर अंपायर कार्लोस रामोस ने मैच के दौरान सेरेना विलियम्स को आगाह किया कि वो मैच के दौरान कोचिंग नहीं ले सकतीं। सेरेना विलियम्स ने अंपायर से कहा कि वो चीटिंग नहीं करती हैं, अपने करियर में ऐसा उन्होंने कभी नहीं किया।
यह भी पढ़े: अंग्रेजों के खिलाफ टूट गया विराट का धैर्य, खतरे में भारत
कुछ गेम्स के बाद सेरेना विलियम्स ने प्वाइंट गंवाने के बाद अपना रैकेट जमीन पर दे मारा जिसके बाद अंपायर ने विलियम्स को एक और चेतावनी दी और विलियम्स को एक अंक गंवाना पड़ा। इसके बाद सेरेना अंपायर कार्लोस से भिड़ गईं और उन्हें चोर कह डाला।