
रिपोर्ट – बी डी मिश्रा
बाँदा। उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला सिपाही का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी में लटका हुआ शव थाना परिसर में ही बने उसके कमरे में मिला। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस महकमे को हुई आनन-फानन में एसपी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।
यह महिला सिपाही कौशांबी जिले के मोहम्मदपुर इलाके के तुलसीपुर गांव की रहने वाली थी जो दो सालों से जिले में तैनात थी मृतका का नाम नीतू शुक्ला था ।
बताया जा रहा है कि नीतू पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में थी इसके अलावा वह बीमार भी थी। जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
मामला बाँदा के कमासिन थाने का है जहाँ थाने में तैनात महिला सिपाही नीतू शुक्ला का देर शाम अपने कमरे में दुपट्टे में फांसी पर लटका हुआ शव मिला। बताया जा रहा है कि नीतू थाना परिसर में बने क्वार्टर में ही एक और महिला सिपाही के साथ रहती थी। ग्राम तुलसीपुर थाना मोहब्बतपुर जनपद कौशांबी की रहने वाली नीतू शुक्ला पुत्री अनिल कुमार शुक्ला इस थाने में 2017 में तैनात हुई थी और इसी थाने में स्थित एक कमरे में महिला कांस्टेबल नेहा शुक्ला के साथ रहती थी ।
यह भी पढ़े: तूफान जेबी ने जापान के तोकुशिमा में मचाई भारी तबाही, 7 लोगों की मौत और 200 घायल
यहां के स्टाफ की माने तो देर शाम को लगभग 7:00 बजे उसने अंदर से कमरा बंद करके दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली । जब इस घटना की जानकारी थाने में कार्यरत पुलिसकर्मियों को हुई तो उनमें हड़कंप मच गया इंस्पेक्टर प्रतिमा सिंह ने बताया कि आत्महत्या का कारण फ़िलहाल ज्ञात नहीं हो सका वही इसके कमरे में साथ रहने वाली नेहा शुक्ला का कहना है कि वह पिछले तीन दिन से बीमार थी।
वहीं मौके पर पहुँचे एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि महिला सिपाही तनाव में थी और बीमार चल रही थी। प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का लग रहा है। कारणों का पता परिजनों के आने के बाद व जांच के बाद ही चल सकेगा।