करीना कपूर खान ने कहा असाधारण कलाकार हैं बाजीराव

मुंबई| फिल्म ‘तख्त’ में रणवीर सिंह के साथ करने जा रही करीना कपूर खान का कहना है कि वह एक असाधारण कलाकार हैं। करीना ने आईएएनएस से कहा, “मैं आखिरकार करण (जौहर) और रणवीर के साथ फिल्म करने के लिए उत्साहित हूं। मैंने उनके साथ काम नहीं किया है, लेकिन मुझे पता है कि वह एक असाधारण कलाकार हैं और यह अद्भुत है।”

kareena-kapoor-in-takhat-
करीना ने कहा कि रणवीर के साथ ऐतिहासिक फिल्म ‘तख्त’ में साथ काम करना सचमुच सम्मानजनक है।

‘तख्त’ में भूमि पेडनेकर, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, विक्की कौशल और जाह्नवी कपूर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म करण जौहर द्वारा निर्देशित होगी।

इस फिल्म में करण और करीना 17 वर्ष बाद साथ काम करेंगे। इससे पहले वे वर्ष 2001 में ‘कभी खुशी कभी गम’ में साथ काम कर चुके हैं।

kareena-kapoor-in-takhat-

‘तख्त’ एक परिवार, महत्वाकांक्षा, लालच, विश्वासघात, प्रेम और उत्तराधिकार की कहानी है। यह वर्ष 2020 में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें:-मालदीव में क्वालिटी टाइम गुजार रही नवाब फैमिली , फोटो हुए वायरल

वैसे तो बॉलीवुड की सबसे हैपनिंग कही जाने वाली जोड़ी करीना और सैफ अली अपने साहेबजादे तैमूर अली खान के साथ मालदीव के मौसम का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं. उनके इस वैकेशंस की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.

सैफ अली की बहन सोहा अली खान और कुणाल खेमू भी बिटिया इनाया के साथ इंजॉय करते नजर आ रहे हैं.

LIVE TV