हर्षोल्लास के बीच मनाई गयी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, कैबिनेट मंत्री ने मंदिर में किए दर्शन

रिपोर्ट- अभिषेक यादव

लखनऊ। सोलह कलाओ से पूर्ण भगवान श्री कृष्ण के जन्मावतार के दिन राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों के साथ साथ स्कॉन मंदिर में भी भक्तों का जनसैलाब उमड़ा। स्कॉन मंदिर में हर भक्त कृष्णभक्ति में डूबा नजर आया।

jashan

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर  सुशान्त गोल्फ सिटी अंसल स्थित स्कॉन मंदिर में बाँके बिहारी का जन्मोत्सव का कार्यक्रम बड़ी उत्साह के साथ हुआ। जिसमें स्कॉन मंदिर पहुँची योगी सरकार की कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने भी राधाकृष्ण की पूजा करी और माथा टेका यहाँ बाँके बिहारी को व्रन्दावन के कुशल कारीगरों से बनाई गई पोषाक धारण कराई गई और रत्न जड़ित वस्त्रों से सजाया गया। कृष्ण जन्म के बाद छप्पन भोग लगाया जायेगा  वही स्कॉन मंदिर में हज़ारो की संख्या में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा जो कृष्ण भक्ति में लीन नजर आया।

स्कॉन मंदिर में पहुँचे विभिन्न विद्यालयों के कलाकारों के द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। जिसे देख पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।आज यहाँ रात 12 बजते ही कान्हा के जन्म की गूँज जयकारों के साथ गूँज उठी। आज यहाँ आस पास के गाँवो से भी हज़ारों की संख्या में भक्त उपस्थित होकर श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन दिखे।

यह भी पढ़े: कांग्रेस का सरकार पर आरोप, राजग के शासन में फोन कॉल्स से पैदा हुए एनपीए

गोसाईगंज थाने पर भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन चारों तरफ उल्लास ही उल्लास देखने को मिला श्री कृष्ण के भजन कीर्तन में सभी मगन नजर आये। थाने पर तैनात हर पुलिस कर्मी जन्माष्टमी के त्यौहार को लेकर व्यस्त नजर आया। श्री कृष्ण के दरबार के साथ साथ पूरा थाना परिसर जगमगाता नजर आया। थानाध्यक्ष  बलवन्त शाही ने बताया यूपी मुखिया महानिदेशक महोदय के द्वारा अनुपालन करते हुए पुलिस विभाग के इस यादगार त्यौहार को हम बड़े उत्साह के साथ मना रहे है।हमारे थाने पर हर वर्ष ऐसे उल्लास के साथ जन्माष्टमी मनाई जाती है।

LIVE TV