‘ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध के प्रभावों का भारत बचाव करने में सक्षम’
नई दिल्ली। ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध से पड़ने वाले किसी भी प्रभाव का सामना करने में भारत सक्षम है और इसके लिए जरूरी उपाय किए गए हैं। यह कहना भारत सरकार के प्रधान आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल का।
हालांकि उनका कहना है कि बेहतर यह होगा कि कार्रवाई के नतीजों को लेकर पहले टिप्पणी करने के बजाय वास्तविक घटना के घटने का इंतजार किया जाए।
वित्त मंत्रालय में प्रधान आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल ने कहा कि अर्थव्यस्था में तेजी का दौर जारी है, लेकिन ईरान पर प्रतिबंध के अलावा अमेरिका-चीन व्यापार जंग, अमेरिका की सख्त मौद्रिक नीति और तेल की बढ़ती कीमतें समेत कई बाहरी कारक हैं जो चिंता का विषय हैं।
उन्होंने कहा, “हमने पहले ही अपने विकल्पों के बारे में सोच लिया है। प्रत्येक के संबंध में कई परिदृश्यों पर विचार किया गया है और सिलसिलेवार ढंग से इस पर योजना बनाई गई। इसके लिए आवश्यक प्रावधान किए गए हैं। कई मामलों में आपको घटना होने पर इसका उपयोग करना है। मुख्य बात यह कि कि तेजी से प्रतिक्रया करनी है।”
यह भी पढ़ेंः बांदीपोरा वन अभियान में सैनिक शहीद, 3 आतंकी ढेर
सान्याल ने कहा, “इसलिए किसी खास मसले पर पहले ही अपनी प्रतिक्रया देने के बजाय हम जो कर सकते हैं, वह यह है कि हम अपने सारे विकल्प तैयार रखें, ताकि परिस्थितियां पैदा होने के बाद हमें मालूम हो कि किस विकल्प का उपयोग करना है। अभिप्राय यह कि किसी खास परिणाम पर पहले बयान देने के बजाय सारे विकल्पों पर कायम रहें।”
पिछले महीने ट्रंप प्रशासन ने ईरान पर दोबारा कई सारे प्रतिबंध लगा दिए। ईरान के साथ 2015 के परमाणु समझौते से वाशिंगटन के निकलने के बाद से ईरान पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की गई है। तेल बिक्री को लेकर प्रतिबंध नवंबर से लागू होगा।
यह भी पढ़ेंः केजरीवाल की इस योजना लगा तगड़ा झटका, किसानों का सहारा लेकर कांग्रेस ने किया खेल
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने दोबारा वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद अपने पहले संबोधन में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के सामने मुख्य रूप से बाहरी कारकों को लेकर ही चुनौतियां हैं, मसलन तेल के दाम में वृद्धि और अमेरिका व चीन के बीच व्यापार युद्ध।
सान्याल भी इस बात से सहमत हैं। उन्होंने कहा, “व्यापार जंग का संकट मंडरा रहा है। हमें तेल के दाम को लेकर भी सचेत रहने की जरूरत है। और अमेरिका मौद्रिक नीति को सख्त बना रहा है। ये सब सारे चिंता के विषय हैं, जिनका हमारे ऊपर असर पड़ेगा।”
सान्याल ने कहा, “मुद्दा यह है कि हमें मालूम नहीं है कि व्यापार जंग या अन्य कई चीजों का कैसा असर होगा। इसलिए हमें इंतजार करना होगा।”