
रियाद। सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन ने शनिवार को यमन के सादा शहर को निशाना बनाकर किए गए हमलों की गलती स्वीकार की है। अल अरबिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गठबंधन ने जॉइंट इंसिडेंट एसेसमेंट टीम (जेआईएटी) द्वारा नौ अगस्त के सादा हमले पर दिए गए निष्कर्षो को स्वीकार किया है, जिसमें हमले के संदर्भ में रूल ऑफ एंगेजमेंट (लड़ाई के नियम) के पालन में गलतियां गिनाई गई हैं।
गठबंधन के संयुक्त बल कमांड ने गलतियों पर खेद व्यक्त किया है, पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी सहानुभूति, शोक और एकजुटता प्रकट की है और जेआईएटी के परिणामों और निष्कर्षों पर अपनी सहमति जताई है।
यह भी पढ़ें:- आतंक पर इमरान की नरमी से नाराज अमेरिका ने किया कुछ ऐसा कि उड़ गये पाकिस्तान के होश
गठबंधन ने इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होने देने की गारंटी के तौर पर रूल ऑफ एंगेजमेंट को बढ़ाने व संशोधित करने की बात कही है।
यमन के उत्तरी सादा प्रांत में एक स्कूली बस पर गठबंधन के हवाई हमले में नौ अगस्त को 51 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 40 बच्चे शामिल थे।
हौती मिलीशिया के खिलाफ यमन की निर्वासित सरकार के समर्थन में सऊदी अरब, अन्य अरब देशों की यमन युद्ध में अगुवाई कर रहा है।
यह भी पढ़ें:-ब्रेक्सिट पर दूसरा जनमत संग्रह मंजूर नहीं : थेरेसा मे
देखें वीडियो:-