प्रदेश में बड़ा हादसा, आकाशीय बिजली गिरने से हुई 7 बच्चों की मौत, 4 घायल
रिपोर्ट- शादाब
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में आकाशीय बिजली गिरने से कुदरत का अब तक का सबसे बड़ा हादसा हुआ है। यहां आकाशीय बिजली गिरने से सात बच्चो की दर्दनाक मौत हो गई जबकि चार बच्चे गंभीर रूप झूलस गए। घटना तीन अलग अलग गांव मे हुई है। गंभीर रूप से झुलसे बच्चो को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
जिला प्रशासन ने मरने वाले बच्चो के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। फिलहाल तीनो गांवो में बच्चो की मौत से मातम छाया हुआ है।
घटना थाना कांट क्षेत्र के शमशेरपुर और सिकंदरपुर और कुडरिया गांव कि है जहां तेज बारिश के चलते गांव के बच्चे पेड़ के नीचे खड़े थे। इसी बीच तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली नीचे खड़े बच्चों पर गिर पड़ी। जिसकी चपेट मे आने से एक गांव मे पांच और दूसरे गांव मे दो बच्चो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चार बच्चे झुलस गए।
यह भी पढ़े: कांग्रेस ने सीएम योगी पर लगाया ऐसा आरोप कि भाजपा खुद सोच में पड़ जाएगी!
गांव वालो की मदद से आनन फानन में सभी बच्चों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने सात बच्चो को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से तीनो ही गांव मे मातम का माहौल छाया हुआ है। जिला प्रशासन ने मरने वाले बच्चो के परिजनों को दैवीय आपदा के तहत चार चार लाख रूपये मुआवजा देने की घोषणा की है। फिलहाल कुदरत के कहर का अब तक का यूपी सबसे बड़ा कहर है। जिससे इलाके के लोगो में कुदरत का खौफ पैदा हो गया है।