अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में पहुंची सुआरेज, फ्रांस की केरोलाइन गार्सिया होगी भिड़ंत
न्यूयॉर्क। स्पेन की महिला टेनिस खिलाड़ी कार्ला सुआरेज नवारो ने यहां जारी साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में फ्रांस की क्रिस्टीना मलाडेनोविक को हरा दिया है।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, गुरुवार को नवारो ने मलाडेनोविक को तीन सेट तक चले एक रोमांचक मुकाबले में 6-1, 4-6, 6-4 से मात देते हुए तीसरे दौर में जगह बनाई।
वर्ष 2015 में अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल तक सफर तय करने वाली फ्रेंच खिलाड़ी इस मैच में अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई और पहला सेट आसानी से गवां बैठी।
यह भी पढ़ेंःखुशियों के बीच छाई निराशा, सेमीफाइनल में हारी पुरूष हॉकी टीम
दूसरे सेट में मलाडेनोविक ने डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 24वें पायदान पर मौजूद नवारो के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाया और 6-4 से जीत दर्ज करते हुए मैच में वापसी कर ली।
नवारो ने तीसरे सेट में वापसी की और 6-4 से जीत दर्ज करते हुए एक घंटे और 47 मिनट तक चले मुकाबले को अपने नाम किया।
तीसरे दौर में स्पेनिश खिलाड़ी का मुकाबला फ्रांस की केरोलाइन गार्सिया से होगा जिन्होंने दूसरे दौर में प्यूटरे रिको की मोनिका पुइग को हराया।