पुलिस की लापरवाही के चलते छोटी सी झड़प ने लिया भयंकर लड़ाई का रूप।

मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में थाना खतौली कोतवाली पुलिस की एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसमें पुलिस ने छात्रों के दो गुटों में हुए झगड़े को गंभीरता से ना लेते हुए उसे मामूली झगड़ा मान कर छोड़ दिया।जिसके चलते आज एक गुट के छात्रों के साथ मिलकर सैकड़ों ग्रामीणों ने दूसरे गुट के छात्रों हमला बोल दिया जिसमें 5 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल छात्रों को मेरठ रेफर कर दिया गया है।

 पुलिस की लापरवाही के चलते छोटी सी झड़प ने लिया भयंकर लड़ाई का रूप।

इस दौरान उपद्रवियों ने बस में बैठी सवारियों के साथ मारपीट करते हुए बस में भी जमकर तोड़फोड़ की।

दरअसल मामला थाना खतौली कोतवाली क्षेत्र का है, जहां जानसठ रोड स्थित जनता इंटर कॉलेज में मामूली बात को लेकर छात्रों के दो गुटों में झगड़ा हो गया जिसकी शिकायत पुलिस में जाने के बाद भी पुलिस ने उसे गंभीरता से नहीं लिया।

जिससे 2 दिन बाद गांव अंतवाड़ा निवासी 5 छात्रों अभिषेक पुत्र संदीप, विनय पुत्र वीर सिंह, अनिकेत पुत्र अनिल, रवि पुत्र राजकुमार, सचिन पुत्र सन्तरपाल निवासीगण अंतवाडाकी गांव लाडपुर के सैकड़ों ग्रामीणों ने उस समय जमकर पिटाई कर दी, जब वह स्कूल से छुट्टी के बाद बस में सवार होकर खतौली से गांव अंतवाड़ा जा रहे थे और जैसे ही उनकी बस गांव लाडपुर पहुंची तो सैकड़ों ग्रामीणों ने बस को जबरदस्ती रुकवा लिया और बस में बैठे छात्रों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट करनी शुरू कर दी।

इस बीच सवारियों ने बीच बचाव करना चाहा तो ग्रामीणों ने सवारियों के साथ भी मारपीट शुरू कर दी और बस में तोड़फोड़ करते हुए बस के शीशे तोड़ दिए।

यह भी पढ़े: चोट के बावजूद भी बुलंद हैं इंग्लैंड के इस खिलाड़ी के हौसले, चाहता है भारत के खिलाफ खेलना

ग्रामीणों ने छात्रों को बस से उतार कर फिर दोबारा इतनी बुरी तरह पीटा कि उनकी हालत खराब हो गई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को खतौली भर्ती कराया, जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया गया है।

इस पूरे मामाले कोे लेकर पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है क्योंकि 2 दिन पहले मामूली बात को लेकर छात्रों में कहासुनी हुई थी। जिसे पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया बच्चों की लड़ाई में बड़ों ने कूदकर छात्रों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया

LIVE TV