नशे में धुत युवक ने फावड़े से करी बुजुर्ग की हत्या, ग्रामीणों के गुस्सें को पुलिस ने कराया शांत

रिपोर्ट- लोकेश टण्डन

मेरठ। शराब का नशा किस कदर आदमी को पागल बना देता है यह एक नशेड़ी ने फिर से साबित कर दिया। उसने गांव के ही लोगों पर फावड़े से हमला करना शुरू कर दिया। जिसमें महिलाओं सहित कई लोग घायल हो गए और एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी पर पथराव कर उसे जान से मारने की कोशिश की लेकिन मौके पर पहुँची पुलिस ने उसे ग्रामीणों से बचाकर अपनी गिरफ्त में ले लिया और उसे थाने ले आई।

आरोपी

मेरठ के थाना कंकरखेड़ा के जगेंठी गांव में आज संजीव ने पहले अपने साथी अमित के साथ शराब पी फिर उसके साथ बाइक पर सवार संजीव फावड़ा लेकर गॉव में निकल पड़ा। जो भी संजीव को रास्ते मे मिलता उस पर फावड़े से हमला कर देता था।

संजीव ने सबसे पहले गांव के रजपुरा मोहल्ले में कई लोगों पर फावड़े से हमला किया जिसमें महिला भी घायल हुई। उसके बाद वह बाइक से अपने साथी अमित के साथ गांव जंगेठी मे ही राठी चौपाल पर पहुंचा जहां उसने चौपाल के पास एक गली में बैठे रतनपाल, हरपाल और दो अन्य लोगों पर भी फावडे से हमला कर दिया। संजीव ने फावड़े से मौके पर रतनपाल को काट दिया जिससे रतनपाल की मौके पर मौत हो गई और हरपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसी दौरान रतनपाल के बेटे की बहू अंजलि भी घायल हो गई और दो अन्य व्यक्ति भी घायल हुए। गाँव मे ये घटना आग की तरह फैल गई और लोगो ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल अंजली हरपाल और दो अन्य लोगो को कंकरखेड़ा के कैलाशी अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस ने संजीव को मौके से आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

संजीव को गांव के लोगों ने पुलिस से छुडाने के लिये पुलिस पर और उसकी जीप पर पथराव भी किया और संजीव को गाड़ी से बाहर निकालने का प्रयास भी किया। ताकि लोग संजीव को वही मौके पर मार दे लेकिन किसी तरह पुलिस उसे बचा कर ले गई। जिसमें पथराव के दौरान 2 पुलिसकर्मी भी घायल हुए उसके बाद पुलिस संजीव के मकान पर उसके पिता को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची लेकिन वह नही मिला।

यह भी पढ़े: फसलों में हुए नुकसान की नहीं हुई भरपाई तो किसानों ने शुरू किया अमरण अनशन

गांव के लोगों में भी इतना गुस्सा है कि इस घटना की असली वजह अभी सामने नहीं आ पा रही है। अभी गांव के लोगों को पुलिस प्रशासन और अधिकारी समझाने में लगे हुए हैं लेकिन सभी लोगों की यह मांग के आरोपी को उन के हवाले किया जाए उसकी सजा वह खुद देंगे इस पर गांव के लोग अधिक हैं लेकिन पुलिस प्रशासन गांव के लोगों को समझाने बुझाने में लगा हुआ है । और इस घटना की असली वजह क्या है इसकी भी जांच की जा रही है । हालांकि संजीव को मेंटली डिस्टर्ब भी बताया जा रहा है।

LIVE TV