फसलों में हुए नुकसान की नहीं हुई भरपाई तो किसानों ने शुरू किया अमरण अनशन

रिपोर्ट- सईद राजा

इलाहाबाद। यमुनापार इलाके के किसानों को प्रधानमंत्री कृषि फसल योजना के तहत फसलों में उनके हुए नुकसान का लाभ बीमा योजना के तहत नहीं मिल पा रहा है। जिसको लेकर किसानों का धैर्य अब जवाब दे गया है। आज बड़ी संख्या में किसान इलाहाबाद के कलेक्ट्रेट में पहुंचकर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।

किसानों का अमरण अनशन

किसानों की मांग है कि उन्हें प्रधानमंत्री कृषि फसल बीमा योजना के तहत उनकी फसलों की हुई क्षतिपूर्ति के लिए उन्हें बीमा कंपनियां बीमा देने के बजाय उनके साथ ठगी कर रही हैं। नामों को लेकर हुई गड़बड़ी का ठीकरा किसानों के ऊपर मढ़ते हुए अधिकारी सालों से किसानों के हितों का हनन कर रहे हैं। लगभग साल भर से अधिकारियों की चौखट पर दस्तक देने के बावज़ूद जब न्याय नहीं मिला तो मजबूर होकर किसानों को आमरण अनशन पर बैठना पड़ा। किसानों का कहना है कि जल्द ही अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो हम अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठने के लिए मजबूर होंगे।

यह भी पढ़े: बाप ने तीन साथियों के साथ मिलकर अपनी ही नाबालिग बेटी से किया सामूहिक दुष्कर्म

वहीं जब इस मामले को लेकर उप कृषि निदेशक से बात करने की कोशिश की गई तो उनका कहना है की कुछ किसानों का नाम तकनीकी कारणों से डाटा फीडिंग के समय ग़लत हो गया था। जिसकी वज़ह से बीमा का लाभ यमुनापार के कुछ किसानों को नहीं मिल पा रहा है। जिस पर सीडीओ ने किसानों की समस्याओं का संज्ञान लिया है और लाभ से वंचित किसानों से सोमवार तक का समय मांगा है। ज़ल्द ही गड़बड़ी को ठीक कर फसल बीमा के तहत उन्हे लाभ दिया जाएगा।

LIVE TV