हरिद्वार में अटल की अस्थि-विसर्जन से पहले होगी अस्थि कलश यात्रा

रिपोर्ट- पुलकित शुक्ला

हरिद्वार। भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई की अस्थियां आज हरिद्वार में  विश्वप्रसिद्ध तीर्थस्थल हरकी पौडी के अस्थि विसर्जन घाट पर पूरे वैदिक मंत्रोच्चारों और विधी विधान के साथ गंगा में प्रवाहित की जाएंगी। विसर्जन से पहले हरिद्वार के भल्ला कालेज स्टेडियम से अस्थि कलश यात्रा निकाली जाएगी।

हरिद्वार में अटल

जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अटल जी के परिजन और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केन्द्रीय ग्रह मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी सीेम योगी आदित्यानथ समेत कई वीआाईपी यहां चापर से पहुंचेंगे। जिसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुबह से ही डीेएम समेत आलाधिकारी हैलीपैड पर पहुंचे हुए हैं।

यह भी पढ़े: विधि-विधान से अटल जी की अस्थियों को ब्रह्मकुंड में किया जाएगा विसर्जित, केंद्रीय नेता भी रहेंगे मौजूद

बताया जा रहा है कि सभी वीआईपी अस्थि कलश यात्रा के साथ पैदल ही हरकी पौडी पर जाएंगे। भल्ला कालेज स्टेडियम से देवपुरा चौक, रेलवे स्टेशन, शिवमूर्ति चौक, अपर रोड, मुख्य बाजार होते हुए अटल जी की अस्थि कलश यात्रा हरकी पौडी पहुंचेगी। जहां फूलों की बारिश अस्थि कलश यात्रा पर की जाएगी।

LIVE TV