गिरते हुए बाल-बाल बची फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ की अभिनेत्री

मुंबई. फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ की अभिनेत्री उर्वशी रौतेला गिरते हुए बाल-बाल बची हैं. उर्वशी रौतेला का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें शूटिंग के दौरान गिरते गिरते बची हैं.

urvashi-rautela

दरअसल, उर्वशी रौतेला एक फोटो शूट करवा रही थी. उर्वशी रौतेला पार्क की दीवार पर पोज दे रही हैं वे बहुत ही नजाकत के साथ पोज दे रही हैं लेकिन उर्वशी रौतेला जैसे ही अगला पोज देने के लिए कदम बढ़ाती हैं तो अपना संतुलन खो बैठती हैं.

हालांकि उर्वशी खुद को संभाल लेती हैं. इस चक्कर में उनकी बेल्ट खुल जाती है और वह वीडियो में हंसती हुई नजर आती हैं।

https://instagram.com/p/BmlFE54Bq58/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

सोचने की बात तो ये हैं की न जाने उनसे इसी जगह पर शूट करने के लिए क्यों कहा गया. इतनी पतली दिवार पर हाईहिल पहन कर उर्वशी खाड़ी थी. जैसे ही अगला पोज देने के लिए कदम बढ़ाती हैं, वे अपना संतुलन खो बैठती हैं.

हालांकि वे पूरी तरह से गिरने वाली हो जाती हैं लेकिन उर्वशी खुद को संभाल ले जाती हैं और खुद को चोट लगने से बचा लेती हैं. लेकिन इस चक्कर में उनकी बेल्ट खुल जाती है और वे हंसती हुई नजर आती हैं.

ये भी पढ़ें:-प्रियंका ने निक की फैमिली के लिए किया पूरा Restaurant बुक, होने वाला हैं बड़ा सेलिब्रेशन

उर्वशी रौतेला फिटनेस फ्रीक हैं और खुद की फिटनेस का काफी ध्यान रखती हैं. इसके अलावा वो दूसरों को भी फिट रहने के लिए प्रेरित करती रहती हैं. उर्वशी रौतेला फिट रहने के लिए वो काफी मशक्कत भी करती हैं.

वीडियो सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस की वीडियो पोस्ट करती रहती हैं.

LIVE TV