सारा ने मारी इंस्टाग्राम पर एंट्री, जाह्नवी-नव्या-आलिया ने किया फॉलो
मुंबई. बॉलीवुड के नबाव सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.सारा अली खान की एंट्री से पहले ही इंटरनेट सेंसेशन बन चुकीं हैं. सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू कर ही लिया.
जल्द ही बॉलीवुड में आगाज करने जा रहीं सारा अली खान ने बुधवार को फोटो-साझा करने वाली वेबसाइट इंस्टाग्राम के इस्तेमाल की शुरुआत की। एक बयान में कहा गया कि अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी ने देश के प्रति सम्मान जताने के लिए 12 अगस्त को अपने जन्मदिन पर इंस्टाग्राम से जुड़ने के बजाय इसके साथ अपने सफर की शुरुआत स्वतंत्रता दिवस पर करने का फैसला किया।
सारा ने पहली जो तस्वीर साझा की है, उसमें देश के राष्ट्रगान की प्रस्तुति के साथ इसके रचयिता रवींद्रनाथ टैगोर की तस्वीर है।
उन्होंने इसे साझा करने के साथ लिखा, “स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। मेरा भारत महान..भारतीय होने पर गर्व।”
इंस्टाग्राम पर आगाज करने के एक घंटे के भीतर ही सारा के 127,000 फॉलोअर्स हो गए।
सारा जल्द ही अभिषेक कपूर की फिल्म ‘केदारनाथ’ में नजर आएंगी। वह निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिम्बा’ में भी काम कर रही हैं।
ये भी पढ़ें:-स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सलमान खान की ‘भारत’ का टीजर रिलीज
सारा ने हाल ही में अपने 23वें जन्मदिन के दो दिन बाद इंस्टा पर डेब्यू किया. डेब्यू करने के कुछ घंटों में ही उनके फॉलोअर्स की संख्या 40 हजार से पार हो गई. खास बात ये भी कि सारा के इंस्टा पर आते ही जाहन्वी कपूर, आलिया भट्ट और नव्या नवेली का नाम उनके फॉलोअर लिस्ट में आ गया.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने रणवीर सिंह और सारा की इस फिल्म का एक sneak peak मेकिंग वीडियो ट्विटर पर शेयर भी किया है.