गेम का टास्क पूरा करने के लिए आठवीं के छात्र ने तीसरी क्लास की छात्रा से की छेड़खानी

रिपोर्ट- सैय्यद अबू तलहा

लखनऊ। लखनऊ के अलीगंज स्थित प्रतिष्ठित स्कूल सीएमएस में थर्ड की छात्रा से आठवीं के छात्र के छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। परिजनों ने बताया कि Truth and Dair गेम का टास्क पूरा करने के लिए छात्र-छात्रा के पीछे बाथरूम में गया था। दोनों परिवारों ने पुलिस को कोई लिखित शिकायत नही की। पुलिस सोमवार को स्कूल जाकर सीसीटीवी फुटेज चेक करेगी, फिलहाल पुलिस अभी जांच की बात कह रही है।

POLICE

मामला बीते शुक्रवार का बताया जा रहा है जहां स्कूल के ही आठवीं के छात्र ने थर्ड की छात्रा से  बाथरूम में जाकर बदसलूकी और छेड़खानी की जिस  मामले की जानकारी घर जाकर छात्रा ने परिजनों से की तो अगले दिन परिवार स्कूल पंहुचा और स्कूल प्रबंधन से शिकायत की।

सूचना के बाद स्कूल प्रबंधन ने दोनों परिवारों को स्कूल बुलाया जहां छात्रा के पिता ने आरोपी  छात्र की पिटाई कर दी और मामला स्कूल प्रबंधन से होते हुए अलीगंज पुलिस तक पहुंचा| मामला मीडिया में आने के बाद दोनों पक्षों ने आपस में समझौता करने की बात कही हालांकि मीडिया से बात करने से बचते नज़र आए।

कई घण्टे चले इस वाद विवाद के बाद पुलिस को दोनों ही पक्षों ने शिकायत नहीं की और वहां से चले गए इस मामले में पुलिस का कहना है की छात्र पर लगे आरोपों की जांच हो रही है छात्र स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज में छात्राओं के बाथरूम में  जाता नज़र भी आ रहा है। जिसके बाद छात्रा बाथरूम में जाती नज़र आ रही है करीब एक मिनट छात्र बाथरूम में रहा।

यह भी पढ़े: बसपा विधायक को ‘डॉन दाऊद’ के नाम पर धमकी, 1 करोड़ दो नहीं तो तुम्हारे लिए एक गोली काफी है

पुलिस के मुताबिक  मामले में कोई शिकायत न होने पर पुलिस फिलहाल कोई कार्यवाही नहीं कर पा रही है वही पुलिस का कहना है इस मामले के जांच और पूछताछ के दौरान पता चला कि छात्र के ट्रुथ एंड डेयर गेम के लिए टास्क पूरा करने के लिए ऐसा किया था।

LIVE TV