दिल्ली हाफ मैराथन के लिए पंजीकरण शुरू, लगभग 35,000 लोगों के हिस्सा लेने की संभावना

नई दिल्ली| राष्ट्रीय राजधानी में होने वाली एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन के लिए पंजीकरण की शुरुआत 10 अगस्त से हो रही है। एयरटेल के प्रायोजक प्रोकैम इंटरनेशनल ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन

मैराथन का आयोजन इसी साल 21 अक्टूबर को पांच श्रेणियों में किया जाएगा जिसमें कुल 35,000 से ज्यादा लोगों के हिस्से लेने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई के नए संविधान के मसौदे को दी मंजूरी

21.097 किलोमीटर की हाफ मैराथन और ओपन 10,000 किलोमीटर के लिए पंजीकरण 10 अगस्त से शुरू होकर सात सितंबर तक चलेंगे। वहीं ग्रेट दिल्ली रन, सीनियर सीटिजन रन (4.3 किलोमीटर), चैम्पियंस विद डिसऐबिलिटी (2.4 किलोमीटर) के लिए पंजीकरण की शुरुआत 10 अगस्त से ही होगी जो 28 सितंबर को खत्म होंगे।

प्रोकैम इंटरनेशनल के संयुक्त प्रबंध निदेशक विवेक सिंह ने कहा, “यह साल हमारे लिए विशेष है क्योंकि प्रोकैम ने अपने 30 साल पूरे कर लिए हैं। हमारे विजन को इस मुकाम तक पहुंचते देखना संतोषजनक है। हमें पूरा विश्वास है कि इस मैराथन में विश्व की ख्याति प्राप्त मैराथनों में शामिल होने का माद्दा है।”

LIVE TV