नई दिल्ली| सैमसंग इंडिया ने बुधवार को टैबलेट गैलेक्सी टैब ए 10.5 लांच किया। एंटरटेनमेंट के नए विकल्पों के साथ इस टैबलेट की कीमत 29,990 रुपये है। डॉलबी एटम्स के चतुष्कोणीय स्पीकरों के साथ इस टैबलेट का डिस्प्ले 10.5 इंच का है।
इसमें फ्लैश के साथ आठ मेगापिक्सेल रियर कैमरा तथा पांच मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा है।
सैमसंग इंडिया के महाप्रबंधक आदित्य बब्बर ने एक बयान में कहा, “हाल ही में लांच इस टैबलेट में नई डिजाइन, बड़ी डिस्प्ले, पतला किनारा तथा 7,300 एमएएच की बैटरी इसे एक परिवार के लिए संपूर्ण मनोरंजक उपकरण बनाते हैं।”
यह भी पढ़ें: बड़े काम का है ये ‘बैलेंस चेक’ ऐप, मोबाइल डेटा खर्च को कर सकते हैं आसानी से मैनेज
कंपनी ने कहा कि उपयोगकर्ता ‘गैलेक्सी टैब ए 10.5’ के साथ ‘सैमसंग स्मार्ट थिंग्स’ के माध्यम से सिर्फ एक बटन से घर में मौजूद सैमसंग के सभी उपकरणों पर नियंत्रण कर सकते हैं।
टैबलेट में ‘किड्स मोड’ की सुविधा भी है, जो बच्चों के सीखने, मनोरंजन करने के लिए सुरक्षित और मजेदार फीचर है।
यह 13 अगस्त से Ebony Black और Urban Blue कलर में सैमसंग ऑनलाइन शॉप और एक्सक्लूसिव पार्टनर फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा टैबलेट को बड़े लीडिंग ऑफलाइन रिटेल स्टोर से भी खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर इस टैबलेट की प्री बुकिंग 9 अगस्त 2018 से शुरू हो जाएगी। टैबलेट पर जियो यूजर्स को 2,750 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है।