बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट पुनीश और बंदगी का रोमांटिक म्यूजिक वीडियो रिलीज

मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 के कंटेस्टेंट पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा का एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है. लॉन्चिंग के मौके पर बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट सब्यसाची और बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे भी पहुंचीं.

punish-bandagi

 

बिग बॉस के घर में देखते ही देखते यह दोनों काफी करीब आ गए और वह से शुरू हुई इनकी प्रेम कहानी अब यह रियल लाइफ से रील में कन्वर्ट हो गई है.

बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा का एक म्यूजिक वीडियो सोमवार को रिलीज हुआ है. यह म्यूजिक वीडियो रिलीज होते ही इंटरनेट पर काफी पसंद भी किया जाने लगा. मुंबई के कसीनो बार में पुनीश और बंदगी ने ‘लव मी’ (Love Me) म्यूजिक सॉन्ग लॉन्च किया गया. इस गाने को खुशबू ग्रेवाल और मीत ब्रदर्स ने गाया है.

इस म्यूजिक वीडियो में बंदगी और पुनीश रोमांस कर रहे हैं। यह गाना काफी कैची है। इस गाने में बंदगी ने डांस के अलावा एक्टिंग का जलवा भी दिखाया तो वहीं पुनीश ने बंदगी का एक्टिंग में साथ दिया है।

इस गाने को मीट ब्रोज खुशबू गरेवाल ने गाया है। गाने के बोल ‘लव मी’ है जिसमें बंदगी डांस करते हुए भी नजर आ रही हैं। गाने में दिखाया गया है कि कैसे इन दोनों की बार में मुलाकात हुई और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया।

punish-bandagi

जिसे देखकर आपको ‘बिग बॉस’ सीजन 11 की याद जरुर आ जाएगी। इस सीजन में पुनीश और बंदगी को कई बार कोजी होते हुए देखा गया था जिस पर घरवालों ने आपत्ति भी की थी।

ये भी पढ़ें:-यूं ही नहीं होता कान में दर्द, आपकी ही कुछ गलतियां है इसकी असल वजह, दोबारा न दोहराएं

इस वीडियो के लिए पुनीश का कहना है कि हमारें अंदर जो टैलेंट था उसको बाहर लाने वाले बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर मीत ब्रदर्स (मनमीत सिंह और हरमीत सिंह) ने बहार निकल दिया हैं.

जिन्होंने बहुत से नए कलाकारों को मौका दिया और उन्हें एक मंजिल तक पहुचाया. उन्ही में से एक हमारी जोड़ी भी है.

LIVE TV