फुटबाल : जीत की लय कायम रखने उतरेगा मेलबर्न सिटी
कोच्चि। पहले मैच में केरला ब्लास्टर्स को 6-0 से करारी मात देने के बाद आस्ट्रेलियन लीग क्लब मेलबर्न एफसी शुक्रवार को स्पेनिश क्लब गिरोना एफसी के खिलाफ होने वाले टोयोटा यारिस ला लीगा वल्र्ड टूर्नामेंट के दूसरे मैच में भी जीत की लय बरकरार रखने उतरेगा।
यहां जवाहरलाल नेहरू अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए मेलबर्न सिटी का मनोबल काफी ऊंचा है। टीम स्मेनिश क्लब गिरोना के खिलाफ अपनी आक्रामकता दिखाने के लिए तैयार है।
केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ टीम के लगभग सभी खिलाड़ियों ने जीत में अपना योगदान दिया था और अब उनसे दूसरे मैच में भी एसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
मेलबर्न सिटी इस मैच से आगामी ए-लीग सीजन के लिए अपनी तैयारियों को परखेगा। लेकिन टीम के सामने इस बार गिरोना एफसी के रूप में एक अलग चुनौती है।
यह भी पढ़ेंः महिला हॉकी विश्व कप : भारत को आयरलैंड ने 1-0 से दी मात
पिछले सीजन में स्पेन के शीर्ष क्लब में पदार्पण करने के बाद टीम ने इस सीजन में यूरोपियन लीग चैम्पियन रियल मेड्रिड को 2-1 से हराया था।
मेलबर्न सिटी के कोच वारेन जोयस ने गुरुवार को मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, ” मैं यह नहीं कहना चाहूंगा कि केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ हमने पूरी आक्रामकता दिखाई, लेकिन हमने खिलाड़ियों से अपनी फिटनेस साबित करने के लिए कहा था।”
गिरोना के कप्तान एलेक्स गार्सिया ने कहा, ” मेलबर्न सिटी और केरला ब्लास्टर्स, दोनों ही टीमें अच्छी है। मेलबर्न ने पहले मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे उनका मनोबल ऊंचा है। मुझे लगता है कि यह एक रोमांचक मुकाबला होगा।”