रोजर्स कप में ‘वाइल्ड कार्ड एंट्री’ कर टक्कर देंगी सेरेना विलियम्स
वाशिंगटन। अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स अगले माह रोजर्स कप टूर्नामेंट से टेनिस कोर्ट पर वापसी करेंगी। वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, सेरेना को इस टूर्नामेंट के लिए वाइल्ड कार्ड दिया गया है।
इस माह साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन में सेरेना अपने 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब को हासिल करने से केवल एक कदम दूर रह गईं। उन्हें फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ेंः अपने स्थान पर किसी बल्लेबाज को चुनना हो तो सचिन को चुनूंगा : द्रविड़
रोजर्स कप टूर्नामेंट निदेशक युजीन लापयिरे ने कहा, “हम निश्चित तौर पर इस टूर्नामेंट में सेरेना की भागीदारी की घोषणा कर काफी खुश हैं। कुछ सप्ताह पहले हमने अपने खिलाड़ियों की सूची घोषित की थी। ऐसे में केवल सेरेना ही इस टूर्नामेंट में शामिल नहीं थी।”
लापयिरे ने कहा, “उन्होंने अपने खेल में तेजी लाकर सबको हैरान कर दिया। वह हमेशा से एक लड़ाकू रही हैं और एक बार फिर वह इस बात को साबित कर रही हैं।”