
दमिश्क। सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के नियंत्रण वाले मनबेज शहर में अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के हवाई हमले में बीते 24 घंटों के दौरान कम से कम 15 सीरियाई नागरिक मारे जा चुके हैं।
हवाई हमले की चपेट में बच्चे
सीरिया में काम करने वाली ब्रिटेन की मानवाधिकार संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि पीड़ित सीरिया के उत्तर में स्थित अलेप्पो शहर के ग्रामीण इलाकों के दो परिवार हैं। हमले में तीन बच्चे भी मारे गए हैं।
ये हवाई हमले मनबेज शहर को आईएस के कब्जे से मुक्त कराने के लिए अमेरिका समर्थित सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एसडीएफ) को आगे बढ़ने में मदद के तौर पर किए जा रहे हैं। ये हमले उत्तरी सीरिया में कई महत्वपूर्ण स्थानों को आईएस के कब्जे से मुक्त कराने के लिए किए जा रहे महत्वपूर्ण अभियान के हिस्सा हैं।
ब्रिटिश मानवाधिकार संस्था ने कहा कि पिछले कुछ घंटों के दौरान, एसडीएफ ने मनबेज के निकट 16 गांवों में छापेमारी की, जिसमें अमेरिकी गठबंधन सेना ने सहयोग किया।