कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाया पोस्टर, ‘गाली के बदले गले लगाना ही जनेऊधारी का संस्कार’

रिपोर्ट- सईद राजा

इलाहाबाद। विपक्ष द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ संसद में पेश किये गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी से गले मिलने पर अब सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस पार्टी ने इसे राहुल गांधी का संस्कार बताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी कर दिया है। इस पोस्टर के जरिये राहुल गांधी को न सिर्फ संस्कारी बताया गया है, बल्कि जातीय कार्ड खेलते हुए उन्हें जनेऊधारी भी लिखा गया है।

rahul gandhi poster

नेहरू-गांधी परिवार के पैतृक शहर इलाहाबाद के कांग्रेस नेताओं द्वारा जारी किये गए पोस्टर में सबसे ऊपर बड़े अक्षरों में संस्कार लिखा गया है। इस शब्द के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि कोई संस्कारी व्यक्ति ही खुद को गाली देने व आलोचना करने वाले को गले लगा सकता है।

पोस्टर में एक पंचलाइन यह भी लिखी हुई है कि पाकिस्तान भेजने वाले अंध भक्तों यह है हमारा संस्कार। पोस्टर में राहुल द्वारा मोदी को गले लगाए जाने की तस्वीर लगाई गई है। इसमें ऊपर दाहिनी तरफ राहुल गांधी की हाथ जोड़े हुए तस्वीर लगाई गई है तो दूसरी तरफ राजीव और सोनिया की फोटो लगी हुई है।

यह भी पढ़े: प्री-प्लान्ड थी राहुल की झप्पी ! ‘प्रिया प्रकाश’ अंदाज में हुआ खुलासा

पोस्टर में जनेऊधारी पंडित राहुल गांधी द्वारा गाली के बदले गले लगाए जाने की शुरुआत का स्लोगन लिखा हुआ है। सोशल मीडिया पर यह पोस्टर यूपी कांग्रेस के महासचिव मुकुंद तिवारी और इलाहाबाद कांग्रेस के महासचिव हसीब अहमद ने जारी किया है। उनका कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को गले लगाकर यह संदेश दिया है कि अपने से बड़ों को सम्मान देना कांग्रेस के संस्कार में है।

LIVE TV