‘नागा साधु’ के लिए छोटे नवाब ने बदला अपना लुक
मुंबई। बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान की वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स इन दिनों कई विवादों की वजह से सुर्ख़ियों में बने हुए है। सैफ अली खान ने वेब सीरीज में पुलिस अफसर सरताज सिंह की भूमिका से फैंस का दिल जीत लिया हैं।
ये बेव सीरीज काफी विवादों में फ़ासी हुई हैं. इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता को फटकार लगाई है। दिल्ली हाईकोर्ट की तरफ से कहा गया कि याचिका में अभिनेता और अभिनेत्री के नाम का जिक्र न करें। ‘सैक्रेड गेम्स’ में बोले गए डायलॉग को लेकर अभिनेता और अभिनेत्री किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं हैं। वह सिर्फ अपना काम कर रहें हैं।
इतना ही नहीं हाईकोर्ट ने आगे कहा कि याचिकाकर्ता का इतिहास है कि वो कांग्रेस के साथ जुड़ी हैं। वे जब निजी रूप से आई तो जनहित याचिका क्यों लेकर आई? क्या कोर्ट मानहानि का मामला पीआईएल में सुन सकता है।
दरअसल याचिकाकर्ता ने नेटफ्लिक्स और शो पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को बदनाम करने का आरोप लगाया था। याचिकाकर्ता द्वारा इस मामले में याचिक दायर कर आपत्तिजनक शब्दों को हटाने की मांग रखी गई थी।
ये भी पढ़ें:-बेटी की पहली सालगिरह पर क्यों भावुक हुई सनी लियोनी
जल्द ही सैफ अली खान की अगली फिल्म ‘हंटर’ आने वाली है,जो की 1780 के दौर की फिल्म है. क्राइम थ्रिलर ‘हंटर’ को नवदीप सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं. सैफ ने फिल्म की लगभग 50 फीसदी शूटिंग पूरी भी कर ली है.
फिल्म हंटर में नागा साधु के किरदार के बारे में सैफ ने बताया, इस किरदार को करने के लिए खुद पर भरोसा होना बेहद जरूरी था. मैंने एक्शन सीन भी किए हैं. 50 दिनों के शूट के बाद मेरे स्पॉटबाय ने भी कहा कि मेरे अंदर काफी बदलाव आए हैं. फिल्म की शूटिंग तकरीबन पूरी हो चुकी है. सैफ अली खान ने बताया कि मैं जल्द अपने नॉर्मल क्लीनशेव लुक में नजर आने वाला हूं.