बॉलीवुड निर्माताओं ने केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी से की यौन प्रताड़ना की शिकायत
मुंबई। केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने बॉलीवुड की निर्माण कंपनियों को उनके द्वारा गठित आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) को मिलने वाली यौन शोषण की शिकायतों की रिपोर्ट सौपी हैं
मेनका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि, “एक जिम्मेदार कर्मी के तौर पर सभी लोग कानून का पालन करने के लिए बाध्य हैं। मैं बॉलीवुड की सभी निर्माण कंपनियों को ऐसा करने तथा उनके द्वारा गठित आंतरिक शिकायत समिति में दर्ज शिकायतों की रपट सौंपने का आग्रह करती हूं।”
यह भी जाने:-5 स्टार होटल का मजा अब घर पर, आज ही बनाएं ये वाली भिंडी
गांधी ने पिछले साल 24 प्रमुख फिल्म निर्माण कंपनियों को भारत के 2013 के यौन शोषण अधिनियम का पालन करते हुए उन्हें याद दिलाया था कि भारतीय कानून के अंतर्गत वे सभी कर्मियों को सुरक्षित और समावेशी कामकाजी वातावरण प्रदान करने के लिए नैतिक और कानूनी रूप से जिम्मेदार हैं।
उन्होंने कहा, “यह जानना उत्साहित करने वाला है कि बॉलीवुड की सात निर्माण कंपनियों ने मेरे आग्रह को पहले ही स्वीकार कर लिया है और वे कार्यस्थल पर यौन शोषण अधिनियम से जुड़ गई हैं।”
पिछले साल कई अभिनेत्रियों द्वारा हॉलीवुड फिल्म निर्माता हार्वे वींस्टीन पर यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद शुरू हुए ‘हैश मी टू’ अभियान के बाद यह कदम उठाया गया था।