भोले के रंग में रंगा मुस्लिम संगठन, अमरनाथ यात्रियों को दिया सम्मान

रिपोर्ट- फहीम खान

रामपुर। पूरे देश में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को कायम रखने का संदेश देते हुए गुलशन वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश सचिव वसीम खान ने अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को सम्मानित कर बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

अमरनाथ यात्रा

सोसाइटी को वसीम खान ने सबका साथ सबका विकास नारे को दोहराते हुए हिंदू-मुस्लिम भाईचारा बनाए रखने की बात कही और अपनी गुलशन वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को सम्मान पट्टिका और बिस्किट-पानी देकर रवाना किया इस मौके पर सोसाइटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे और उन्होंने भी श्रद्धालुओं के साथ मिलकर हर-हर बम-बम के नारे लगाए। जिसके बाद सभी श्रद्धालुओं को सकुशल यात्रा की शुभकामनाओं के साथ वसीम खान ने अमरनाथ जाने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह भी पढ़े: सीएम योगी ने बनाया मास्टर प्लान, इस योजना के जरिए देंगे दो साल में 2 करोड़ युवाओं को रोजगार

इस मौके पर श्रद्धालुओं ने अमरनाथ यात्रा का महत्व बताते हुए कहा कि आने-जाने में उन्हें कोई दिक्कत महसूस नहीं होती और वहां मौजूद मिलिट्री उनकी सुरक्षा में तैनात रहती है। और उनके खाने पीने की अच्छी व्यवस्था की जाती है जिसके चलते श्रद्धालुओं को यात्रा का भार महसूस नहीं होता।

LIVE TV