सीएम योगी ने बनाया मास्टर प्लान, इस योजना के जरिए देंगे दो साल में 2 करोड़ युवाओं को रोजगार
रिपोर्ट– संजय मणि त्रिपाठी
मुरादाबाद। मुरादाबाद पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की अगले दो साल में प्रदेश सरकार दो करोड़ बेरोजगार युवकों को रोजगार मुहैया कराने जा रही है। मुरादाबाद के पीतल उत्पादों को देखकर सीएम योगी जहां गदगद नजर आए वहीं उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश की सभ्यता और संस्कृति का कोई जोड़ नहीं है। सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक करने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने पार्टी कार्यकर्ताओ से भी फीडबैक लिया।
देर शाम हैलीकॉप्टर से मुरादाबाद के सर्किट हाउस पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और सरकार -संगठन के कार्यों को लेकर फीडबैक लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकारी मशीनरी को लेकर कई सवाल भी उठाएं। कार्यकर्ताओं को आश्वासन देने के साथ ही सीएम योगी ने सभी कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया।
सीएम योगी ने सर्किट हाउस परिसर में जिला प्रशासन द्वारा लगाई गई वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और मंडल के पांच जनपदों के पारंपरिक हस्तशिल्प उत्पादों का निरीक्षण किया। इस दौरान मुरादाबाद के पीतल उत्पाद, अमरोहा की ढोलक और सम्भल के सींग उद्योग से जुड़े उत्पादों को दिखाया गया। प्रदर्शनी में उत्पादों को देखकर सीएम ने दस्तकारों का खूब हौसला बढ़ाया और मुद्रा योजना के लाभान्वितों को चैक वितरित किये।
इस दौरान सीएम ने कारीगरों को हरसम्भव मदद देने का आश्वासन भी दिया। मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मंशा के मुताबिक सुशासन और विकास उनकी प्राथमिकता है और पिछले सवा साल में प्रदेश में निवेश फ्रैंडली माहौल बनाया गया है। हर जनपद के अपने उत्पाद के ब्रांडिंग मैपिंग और बढ़ावा देने के लिए सरकार ने योजना बनाई है।
यह भी पढ़े: भारत से पिछड़ा चीन और अमेरिका, दुनिया की सबसे बड़ी फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे मोदी
सीएम योगी ने कहा कि अगले महीने लखनऊ में 75 जिलों से जुड़े उत्पादों को लेकर एक बड़ा कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति मौजूद रहेंगे। सीएम ने कहा कि अगले दो सालों में प्रदेश में इस योजना के जरिए दो करोड़ नौजवानों को रोजगार दिया जाएगा।