कावासाकी ने लांच की Ninja ZX10R, बाइक रेसर्स के लिये है खास

नई दिल्ली। जापानी मोटरबाइक कंम्पनी कावासाकी की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है। ऐसे में कम्पनी भी अपने ग्राहकों के नये बदलावों के साथ बाजार में नये मॉडल उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। इसी कड़ी में मेड इन इंडिया के तहत बनी कावासाकी निंजा ZX10R को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

 निंजा ZX10R

दरअसल कावासाकी अपनी बाइक को भारत में पहले इंपोर्ट करके बेचता था। लेकिन अब उसने अपनी कई बाइक्स को भारत में असेंबल करके बेचना शुरू किया है।

कावासाकी ने अपने इन दोनों बाइक्स की बुकिंग लेनी भी चालू कर दी है। इसे देश के किसी भी कावासाकी डीलरशीप पर 3 लाख रुपए के एडवांस के साथ बुक किया जा सकता है।

कावासाकी निंजा ZX10R को फिलहाल पुरी दुनिया में तीन वेरिएंट में बेचा जा रहा है, जो कि तीन अलग-अलग कलर्स में आते हैं। इनमें सिल्वर, ब्लैक और कावासाकी का सिग्नेचर ग्रीन कलर शामिल है।

कावासाकी निंजा ZX10R और ZX10RR के फीचर्स की बात करें तो इसमें कावासकी का ट्रैक्शन कंट्रोल, कावासाकी लॉन्च कंट्रोल, कावासाकी ब्रेकिंग कंट्रोल, क्विक शिफ्टर और कॉर्नर मैनेजमेंट फंक्शन जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते हैं।

ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट में 330 मिलीमीटर का ब्रेंबो सेमी फ्लोटिंग डिस्क और रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक लगा है। ये एक परफॉर्मेंस बाइक है इसलिए इसका सस्पेंशन भी कमाल का है।

इंजन की बात करें तो कावासाकी निंजा ZX10R और ZX10RR में 998 सीसी, लिक्विड कुल्ड, इन-लाइन, 4 सिलिंडर इंजन दिया गया है जो कि 197 बीएचपी की पावर और 113.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।

LIVE TV